आप लोगों के लिए मिड-रेंज सेगमेंट में एक नए स्मार्टफोन ने दस्तक दे दी है, 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च होने वाला यह फोन कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत कितनी है?
Honor 200 Lite 5G लॉन्च हो गया है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल कैमरा, 35 वॉट चार्ज सपोर्ट और सिक्योरिटी के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियां मिलेंगी. इस फोन का सीधा मुकाबला Realme Narzo 70 Turbo, OnePlus Nord CE4 Lite और Moto G85 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।
कंपनी ने वादा किया है कि इस लेटेस्ट ऑनर मोबाइल को दो साल तक ओएस अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे। एआई फीचर्स के साथ आने वाले इस डिवाइस को तीन रंगों- स्टारी ब्लू, सियान लेक और मिडनाइट ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
यह स्मार्टफोन 8GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन को खरीदते वक्त अगर आप SBI बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. फोन की बिक्री 27 सितंबर से कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Amazon पर ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी.
इस फोन में 6.7 इंच फुल-HD + एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. ये फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगा. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू दिया गया है.फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB ufs 2.2 स्टोरेज दी गई है.
फोन के पिछले हिस्से में 5 मेगापिक्सल वाइड-एंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ये फोन मैजिक ओएस 8.0 पर काम करता है.इ समें 4500mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.