हॉनर ने कुछ महीने पहले भारत में Honor 200 और Honor 200 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस सीरीज में Honor 200 Lite भी है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। जैसा कि फोन के नाम से पता चलता है, Honor 200 Pro इस सीरीज का टॉप मॉडल है। चलिए इसके बारे में जानें…
इसमें स्टूडियो हार्कोर्ट के साथ मिलकर बनाए गए AI-पावर्ड पोर्ट्रेट कैमरे, डुअल 50-मेगापिक्सल कैमरे, 4,000nits पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले और 5,200mAh की बैटरी है। Honor के डिवाइस फेस्टिव डील के तहत 15,000 रुपये सस्ता मिल रहा है और हमारा मानना है कि यह एक अच्छी डील है।
Honor 200 Pro को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। डील के तहत इस फोन पर 15,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, और SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड से 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं। इससे फोन की कीमत 43,998 रुपये रह जाती है।
Honor 200 Pro रियल में एक “प्रो” फोन है खासकर इसका तगड़ा कैमरा सिस्टम और पोर्ट्रेट फोटोग्राफ़ी मोड में। Studio Harcourt के कोलैबोरेशन से फ़िल्टर रियल में यूजर्स को स्टूडियो जैसी तस्वीरें देते हैं। कई ऑनलाइन Review में भी इस फोन को कैमरा के मामले में अच्छा स्कोर मिला है।
Honor 200 Pro 5G इस वक्त अमेजन की सेल में न केवल अच्छी कीमत पर उपलब्ध है, बल्कि अपनी कीमत के हिसाब से इसमें बहुत सारे हार्डवेयर और खास फीचर्स भी हैं।
अगर आप अच्छी परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी, दमदार डिस्प्ले और जबरदस्त कैमरा सेटअप वाले अच्छे मिड-रेंज फोन की तलाश में हैं, तो आपको Honor 200 को एक बार जरूर चेक करना चाहिए। इसमें कुछ कमियां भी हैं, लेकिन ओवरऑल देखें तो ये एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है।