तबाही मचाने आ रहा Honor का ये 180MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, इस दिन होने जा रहा लॉन्च

अगर आप भी हाल ही में नया फोन खरीदने की साचे रहे हैं। तो Honor जल्द ही देश में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें आपको 180MP का कैमरा मिलेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Honor Magic 6 Pro launch Date and Features:

Honor ने हाल ही में भारत में Honor 200 सीरीज की घोषणा की है। कंपनी अब देश में अपना फ्लैगशिप Honor मैजिक 6 प्रो लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अमेज़न के पोस्टर और माइक्रोसाइट से पुष्टि हो गई है कि यह स्मार्टफोन भारत में 2 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

honor magic 6 pro amazon

डिज़ाइन की बात करें तो फ्लैगशिप स्मार्टफोन में पीछे की तरफ गुंबद के आकार का लेंस होगा। यह कर्व्ड स्क्रीन के साथ आएगा। भारत में वापसी के बाद यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला फ्लैगशिप हैंडसेट होगा। कंपनी ने स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि की है...

Honor Magic 6 Pro स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 5,000nits HDR पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 6.8-इंच LTPO OLED 120Hz स्क्रीन होगी। मैजिक 6 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और मैजिकओएस 8.0 पर बूट होगा। फोन में IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस मिल सकता है।

मिलेगा खास कैमरा

फोन के पीछे की तरफ 50MP OIS + 50MP अल्ट्रावाइड + 180MP पेरिस्कोप सेंसर और 50MP सेल्फी शूटर होगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Honor AI मोशन सेंसिंग कैप्चर की सुविधा होगी। इसमें 80W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,600mAh की बैटरी होगी।

इतनी होगी कीमत

स्मार्टफोन में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिए जाने की संभावना है। इस बीच, कंपनी ने हाल ही में भारत में Honor 200 और Honor 200 Pro को पेश किया है। हॉनर 200 की शुरुआती कीमत 35,000 रुपये है, जबकि हॉनर 200 प्रो की शुरुआती कीमत 58,000 रुपये है।