अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी अकाउंट पर छापा मारने की प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। इससे अगर आपको अपने नाम से कोई फर्जी अकाउंट बना हुआ दिखे तो आप आसानी से इसकी रिपोर्ट कर सकेंगे. रिपोर्ट इस प्रकार बनानी है कि वह खाता हमेशा के लिए बंद हो जाए,
आपने अक्सर देखा होगा कि एक ही नाम से कई फेक अकाउंट बने होते हैं, फेक अकाउंट बनाकर आपके करीबी से झूठी सच्ची कहानी बताकर पैसे मांग सकते हैं, सामने वाले को लगेगे कि ये आप हैं तो वो पैसे भी दे देता है. यही नहीं किसी को भी आपके नाम पर गलत भाषा या अश्लील फोटो शेयर कर सकता है.
इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट की रिपोर्ट करने से पहले समझें कि फर्जी अकाउंट की पहचान कैसे करें। फर्जी अकाउंट पर ज्यादातर फर्जी तस्वीरें पोस्ट की जाती हैं, ये लोग सोशल मीडिया पर आपके सार्वजनिक पोस्ट से तस्वीरें लेते हैं और आपकी किसी भी अच्छी दिखने वाली तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं।
इसके अलावा आपकी 3-4 फोटो उठाकर पोस्ट कर देते हैं. ज्यादातर फोटो एक ही दिन में पोस्ट की गई होती हैं. इससे साफ होता है कि ये अकाउंट एक ही दिन में किसी मकसद के लिए क्रिएट किया गया है. ऐसे अकाउंट के फॉलोअर्स कम होते हैं और फॉलोइंग ज्यादा होती है.
इंस्टाग्राम के सर्च बार में आप जिस फेक अकाउंट को देखना चाहते हैं उसका नाम टाइप करके सर्च करें। ऑफिशियल अकाउंट के अलावा जो भी अकाउंट दिखे उस पर क्लिक करें, प्रोफाइल खुलने के बाद दाएं कोने पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें. यहां आपको रिपोर्ट का विकल्प दिखेगा, यह लाल रंग से लिखा हुआ है।
जब आप रीजन सलेक्ट कर लेते हैं तो ये आपसे पूछता है कि प्रोफाइल आपकी है या कोई और है तो समवन एल्स का ऑप्शल सलेक्ट करें. आपके सामने सर्चबार ओपन होगा यहां पर जिस अकाउंट की फेक कॉपी बनाई गई है उसकी ओरिजनल प्रोफाइल सर्च करके क्लिक करें, इसके बाद रिपोरिट सबमिट कर दें.