WhatsApp पर ऐसे भेजें मजेदार दिवाली स्टिकर्स और GIFs, यहां जानें तरीका

लोग व्हाट्सएप पर दिवाली स्टिकर और जीआईएफ शेयर करते हैं। दिवाली की शुभकामनाएं देने का यह एक मजेदार तरीका है। सुंदर और अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए स्टिकर लोगों को बेहतर महसूस कराते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि व्हाट्सएप स्टिकर कैसे भेजें।

Diwali 2024:

आज यानी 31 अक्टूबर को दिवाली (Diwali 2024) का त्योहार है. इसे भारत के कोने-कोने में धूम-धाम से मनाया जाता है. लोग एक-दूसरे से मिलकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं और जिनसे नहीं मिल पाते उन्हें WhatsApp के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं भेजते हैं.

WhatsApp से Diwali स्टीकर भेजने का तरीका

1. व्हाट्सएप पर Diwali stickers भेजने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें. 2. फिर उस व्यक्ति की चैट में जाएं जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं. 3. इसके बाद इमोजी वाले सेक्शन पर क्लिक करें. 4. यहां आपको स्टीकर का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए.

Happy Diwali 2024

5. आपको यहां कई सारे स्टिकर पैक मिलेंगे. दिवाली के स्टिकर पैक खोजने के लिए सर्च बार का यूज करें. 6. यहां आप अपनी पसंद का दिवाली स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं. 7. इसके बाद आपक अपने दोस्तों और फैमली मैंबर को दिवाली स्टिकर्स भेज सकते है.

WhatsApp पर दीवाली GIF कैसे भेजे

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें. 2. फिर उस व्यक्ति की चैट में जाएं जिसे आप GIF भेजना चाहते हैं. 3. इसके बाद इमोजी वाले सेक्शन पर क्लिक करें. 4. यहां आपको GIF का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए.

Diwali

5. दिवाली के GIF देखने के लिए सर्च बार का यूज करें. 6. यहां आपको दीवाली से जुड़े कई GIF दिखेंगे. 7. अब आप अपनी पसंद का GIF भेजकर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को हैप्पी दीवाली विश कर सकते हैं.