सावन शिवरात्रि पर कैसे करें पूजा, जानिए शुभ मुहुर्त, पूजा सामग्री से लेकर विधि तक सब कुछ

सावन में आने वाली मासिक शिवरात्रि का अपना विशेष महत्व है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और शिव-पार्वती की पूजा करते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार मासिक शिवरात्रि 02 अगस्त को मनाई जाएगी. ऐसे में इस पवित्र दिन पर भोलेनाथ की विधिवत पूजा करें और शिव लिंगाष्टकम स्तोत्र का पाठ करें।

Sawan Shivratri Ki Puja Kaise Kare:

सावन शिवरात्रि का त्योहार श्रावण या सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। लेकिन सावन शिवरात्रि का दिन सबसे अच्छा दिन माना जाता है। इसके अलावा हर महीने आने वाले सावन सोमवार, सोमवार, प्रदोष और शिवरात्रि भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए शुभ दिन माने जाते हैं।

Sawan Shivratri 2024 Puja Vidhi:

शिवरात्रि भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का विशेष पर्व है इसलिए सावन माह की शिवरात्रि को बहुत खास माना जाता है। शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का दिन है। ऐसे में मनचाहा वर पाने और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए इस दिन रात के समय महादेव की पूजा करनी चाहिए।

सावन शिवरात्रि 2024 कितनी तारीख को है? (Sawan shivratri kab ki hai 2024)

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस बार श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त को दोपहर 3:26 बजे से शुरू होगी. यह तिथि 3 अगस्त को दोपहर 3:50 बजे समाप्त होगी. ऐसे में सावन शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 को है और इस दिन शिवरात्रि पूजा और व्रत रखा जाएगा.

सावन शिवरात्रि पूजा मुहूर्त (Sawan Shivratri Puja Muhurat)

रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय– रात 07:11 –रात 09:49 तक 2 अगस्त द्वितीय प्रहर– रात 09:49 –प्रात: 12:27 तक 3 अगस्त तृतीय प्रहर– रात 12:27 –सुबह 03:06 तक 3 अगस्त चतुर्थ प्रहर– सुबह 03:06 –सुबह 05:44 तक 3 अगस्त निशिता काल मुहूर्त– 3 अगस्त सुबह 12:06 मिनट –सुबह 12:49 मिनट तक

सावन शिवरात्रि पूजा सामग्री (Sawan Shivratri Puja Samagri)

शिवलिंग या भगवान शिव की फोटो या प्रतिमा , जनेऊ,सबेलपत्र, भांग, शमी के पत्ते, मदार के फूल, फूल माला, गंगाजल, गाय का दूध, गाय का घी, दही, शक्कर, सफेद चंदन, अक्षत्, पान, सुपारी, शहद, मौसमी फल, भस्म, अभ्रक, कुश का आसन, हवन सामग्री, माता की श्रृंगार सामग्री, दीपक, कपूर, शिव चालीसा,