कैसा होगा Apple का सबसे सस्ता iPhone, लॉन्च से पहले सामने आ रही ये डिटेल...

Apple ने अपनी लेटेस्ट सीरीज iPhone 16 लॉन्च कर दी है, जिसके बाद अब लोग iPhone SE 4 के बारे में बात कर रहे हैं। लोग इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह एप्पल का सबसे सस्ता आईफोन हो सकता है। रिपोर्ट्स और विश्लेषकों की मानें तो iPhone SE 4 मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है।

Apple का मिड रेंज स्मार्टफोन

iPhone SE 4 के बारे में कई अफवाहें सामने आई हैं. पिछले महीने ऐप्पल के ग्लोटाइम इवेंट 2024 में आईफोन 16 के लॉन्च के बाद अब लोगों का ध्यान आईफोन एसई 4 पर है. यह ऐप्पल का मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है. iPhone SE 4 यूजर्स को बहुत कम कीमत पर आईफोन 16 जैसा डिजाइन ऑफर कर सकता है.

iPhone SE 4 की कीमत

लॉन्च होने के बाद iPhone SE 4 ऐप्पल स्टोर पर मिलने वाला सबसे सस्ता फोन हो सकता है. आपको बता दें कि iPhone SE 3 को ₹43,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone SE 4 ₹50,000 से कम रेंज पर लॉन्च हो सकता है.

डिस्प्ले

iPhone SE 4 में OLED डिस्प्ले के साथ फेस आईडी और ऑल-स्क्रीन लुक मिल सकता है. इससे होम बटन को हटाया जा सकता है. आईफोन एसई 4 का रियर पैनल हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 16 जैसा हो सकता है.

iPhone SE 4 में ऐप्पल इंटेलीजेंस

iPhone SE 4 में Apple इंटेलिजेंस फीचर भी मिलने की उम्मीद है. इसे Apple का सबसे बेहतरीन फीचर कहा जा रहा है. Apple इंटेलिजेंस iOS 18 का हिस्सा है लेकिन यह सुविधा केवल A17 Pro चिप या उसके बाद वाले iPhone पर उपलब्ध होगी।

iPhone SE 4 रैम

जैसा कि कंपनी ने बताया कि ऐप्पल इंटेलिजेंस को काम करने के लिए कम से कम 8GB रैम की जरूरत होगी और अगर iPhone SE 4 को ऐप्पल इंटेलिजेंस मिलेगा तो इसका मतलब है कि इसमें 8GB रैम भी मिलेगी.