OnePlus के इस जबरदस्त टैबलेट पर मिल रही भारी छूट, जानिए कीमत और ऑफर से जुड़ी पूरी डिटेल

अगर आप भी हाल ही में नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं। और यदि आप कम कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर गोट सेल जारी है. इसमें OnePlus Pad पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर सीमित समय के लिए हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल....

OnePlus Pad Sale

वनप्लस पैड फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान बेहद आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट की GOAT सेल अभी चल रही है और 25 जुलाई तक जारी रहेगी। कंपनी स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट दे रही है। आइए जानते हैं ग्राहक इस वनप्लस टैबलेट को किस कीमत पर खरीद पाएंगे।

OnePlus Pad Price

पिछले साल OnePlus Pad के 8GB+128GB वेरिएंट को लिए 37,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब, फ्लिपकार्ट 8GB+128GB वेरिएंट पर 26% और 12GB+256GB वेरिएंट पर 27% की छूट दे रहा है.

OnePlus Pad Discount

डिस्काउंट के बाद अब ग्राहक 8GB + 128GB वेरिएंट को 10,000 रुपये की छूट के बाद 37,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में और 12GB + 256GB वेरिएंट को 11,000 रुपये की छूट के बाद 39,999 रुपये की जगह 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह केवल वाईफ़ाई वाला टैबलेट है.

OnePlus Pad Deal

ग्राहक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये तक की छूट, एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 1,500 रुपये तक की छूट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार्ड पर 1,250 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को टैबलेट कीबोर्ड पर 5% की छूट और नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दिया जा रहा है।

कैमरा फीचर्स

इस टैबलेट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 11.61 इंच का डिस्प्ले, 13MP प्राइमरी कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर और 9510mAh बड़ी बैटरी है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर चलता है।