
Hyundai की यह नई कार अपने सेगमेंट में Tata Altroz को टक्कर देगी। हाल ही में टाटा ने अपनी अल्ट्रोज़ में दो सिलेंडर पेश किए थे, यह कार ब्राइट कलर और शानदार लुक के साथ रेसर वेरिएंट में भी आती है। आइए आपको इन दोनों कारों के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।
ग्रैंड आई10 निओस के दो-सिलेंडर बेस मॉडल को 7.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है। हुंडई की कार सीएनजी पर 27 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देती है। वहीं, टाटा अपनी कार में सीएनजी पर 26 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देने का दावा करती है। Nios में 15 इंच के अलॉय व्हील हैं
ये 5 सीटर फैमिली कार है, इसमें शॉर्क फिन एंटीना और 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में 1197cc का हाई पावर इंजन मिलता है, जो हाई माइलेज के लिए 4 सिलेंडर के साथ दिया गया है। हाई स्पीड के लिए कार में 68 bhp की पावर और 95.2 Nm की पावर मिलती है।
खराब रास्तों के लिए कार में फ्रंट व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। कार में 3815 mm की लंबाई है, जो इसे जबरदस्त लुक देती है। हुंडई की इस कार में 2450 mm का व्हीबेस है, जिससे संकरी जगहों से इसे निकालना आसान है। सेफ्टी के लिए कार में छह एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
Tata Altroz CNG में 210 लीटर का बूट स्पेस है। इस कार में 1.2 लीटर हाई पावर इंजन है। टाटा की इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स हैं। कार का दमदार इंजन 77 bhp की पावर और 97 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ और एलईडी हेडलाइट मिलती है। कार में डुअल कलर टोन रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दी गई है। ये कार सीट बेल्ट रिमांइडर और हाई स्पीड अलर्ट के साथ आती है। Altroz के टॉप मॉडल में रियर सीट पर एसी वेंट और पावर विंडो दिया गया है।