
हुंडई भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। हाल ही में कंपनी की नई एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अगर आप भी नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह कार आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने वाली है।
आपको बता दें कि इसके फीचर्स इतने शानदार है की लांच होते ही मार्किट में लूट मचने वाली है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसकी कीमत और लांच डेट:
भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया डॉमेस्टिक मार्केट में ढेर सारे नए मॉडल के एंट्री की तैयारी कर रही है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अपार सफलता के बाद कंपनी अब मार्केट में अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी अपकमिंग एसयूवी को 6 और 7 सीटर कंफीग्रेशन में जारी रखेगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग अल्काजार फेसलिफ्ट को कंपनी फेस्टिवल सीजन यानी सितंबर या अक्टूबर के दौरान लॉन्च करेगी। हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन के बारे में जानिए...
अपकमिंग हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के इंटीरियर में 10.25 इंच स्क्रीन, लेवल-2 ADAS, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और हवादार सीटें शामिल हो सकती है कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा जो 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी।
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में फ्रंट बंपर और ग्रिल, हेडलैंप एंड डे-टाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर, अलॉय व्हील और रियर टेल-लाइट में बदलाव होने जा रहा है। अपकमिंग कार का मुकाबला मार्केट में टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा XUV700 से होगा।