अगर आप इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाते हैं और उसे वायरल करना चाहते हैं तो फोटो और वीडियो पोस्ट करने से पहले इस सेटिंग को इनेबल करना न भूलें। इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर तीन सेटिंग्स करनी होंगी, इसके बाद आपके अकाउंट की पहुंच बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी।
क्या आप इंस्टाग्राम पर वायरल होना चाहते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन व्यूज और फॉलोअर्स नहीं बढ़ते? चिंता न करें, यहां हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें इनेबल करने से इंस्टाग्राम पर आपकी पहुंच और फॉलोअर्स दोनों बढ़ जाएंगे।
इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं. राइट कॉर्नर पर शो हो रहे थ्री लाइन पर क्लिक करें. नीचे स्क्रॉल करें और मीडिया क्वालिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें, मीडिया क्वालिटी पर क्लिक करने के बाद यूज लेस मोबाइल डेटा को डिसेबल करें, दूसरे नंबर पर शो हो रहे अपलोड हाई क्वालिटी के ऑप्शन को इनेबल करें,
दूसरी सेटिंग करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें. इसके बाद वॉट बेस्ट डिस्क्राइब यू पर जाएं, थोड़ा स्क्रॉल करें और डिजिटल क्रिएटर पर क्लिक करें. ध्यान रहे कि आप सबसे ऊपर दिए गए डिस्प्ले ऑन प्रोफाइल को डिसेबल जरूर कर दें.
जब भी आप कोई रील पोस्ट करें तो उसके ऑडियो ऑप्शन पर जाएं. यहां आपको री-नेम ऑडियो का ऑप्शन शो होगा. रीनेम ऑडियो पर क्लिक करें, यहां पर ऑडियो नेम में Instagram tips and marketing लिख कर डन करें.
एक बात का ध्यान रखें कि आप ट्रेंडिंग कंटेंट ही क्रिएट करें, जो भी ट्रेंड में चल रहा होता है यूजर वही देखना पसंद करते हैं. वीडियो क्वालिटी और एडिटिंग पर ध्यान दें और रिलेटेड कैप्शन जरूर ऐड करें.