WhatsApp उपयोगकर्ताओं को अपने डाउनलोड किए गए मीडिया (जैसे फोटो, वीडियो, दस्तावेज़) को अपने फोन की गैलरी में सहेजने की अनुमति देता है। लेकिन, आप कुछ आसान चरणों का पालन करके फ़ोटो और वीडियो को ऑटो-सेव होने से रोक सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आपको ऐसा क्यों करना होगा।
WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है इसका इस्तेमाल दुनिया भर में होता हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं WhatsApp में ऐसे कई फीचर्स उपलब्ध हैं साथ ही कंपनी यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है
अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो चिंता न करें। व्हाट्सएप पर इससे बचने का एक तरीका है। आप कुछ आसान चरणों का पालन करके फ़ोटो और वीडियो को ऑटो-सेव होने से रोक सकते हैं। इससे आपके लिए अपने फोन की गैलरी को प्रबंधित करना भी आसान हो जाएगा। जानिए आपको ऐसा क्यों करना होगा
1. सबसे पहले WhatsApp ओपन करें. इसके बाद ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें। 2. इसके बाद एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा, जहां आप सेटिंग्स विकल्प चुनें। 3. फिर आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। 4. यहां अपना चैट विकल्प चुनें 5. यहां आपको मीडिया विजिबिलिटी का विकल्प मिलेगा। इसे अक्षम करें
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें. 2. फिर उस चैट या ग्रुप पर जाएं, जिसमें आप मीडिया सेव करना बंद करना चाहते हैं. 3. इसके बाद उस व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें और प्रोफाइल पेज पर जाएं.
4. यहां आपको Media visibility का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप कीजिए. 5. इसके बाद एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा. 6. यहां आप NO ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए और फिर OK बटन पर टैप कर दीजिए.