
गर्मियों में AC की ठंडी हवा किसे पसंद नहीं होती, लेकिन अगर AC ज्यादा ठंडी होने लगे तो परेशानी बढ़ने लगती है। अगर आपका AC जरूरत से ज्यादा ठंडा होने लगा है तो इसे अच्छी चीज समझने की गलती न करें। अगर AC तेज ठंडक देने लगे तो इस समस्या को हल्के में लेने की बजाय इस पर ध्यान देना चाहिए।
पहली दिक्कत जब एसी जरूरत से ज्यादा कूलिंग करने लगे तो इसका मतलब थर्मोस्टेट खराब भी हो सकती है. थर्मोस्टेट खराब है तो AC से ज्यादा हवा निकल सकती है. दूसरी दिक्कत ज्यादा कूलिंग का कारण टेंपरेचर सेंसर में खराबी हो सकती है. टेंपरेचर सेंसर AC को कार के अंदर के तापमान का डेटा देता है.
एसी में गैस लीक होने के बाद जब दोबारा गैस भरी जाती है, अगर उस समय गैस ज्यादा भर गई हो तो आपको इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादा गैस भरने से एसी की कार्यक्षमता ख़राब हो जाती है और तेज़ ठंड का एहसास भी हो सकता है।
अगर आपका एयर कंडीशनर जरूरत से ज्यादा ठंडा होने लगता है तो इसके पीछे का कारण एक्सपेंशन वाल्व में खराबी भी हो सकता है। एक्सपेंशन वाल्व का काम रेफ्रिजरेंट को नियंत्रित करना है। अगर एसी का यह हिस्सा खराब हो जाए तो बहुत अधिक ठंडी हवा निकलने का खतरा हो सकता है।
अगर आपका एसी जरूरत से ज्यादा ठंडा होने लगता है तो इसके पीछे का कारण खराब सेंसर भी हो सकता है। तापमान और नमी मापने वाले सेंसर खराब होने के कारण एसी ठीक से काम नहीं कर पाता और जरूरत से ज्यादा कूलिंग करने लगता है।
अगर आपको भी एसी में अत्यधिक ठंडक महसूस हो रही है तो ऊपर बताई गई पांच समस्याओं में से कोई एक समस्या आपके एसी में हो सकती है। किसी एसी मैकेनिक को बुलाकर एसी की जांच कराएं और समस्या का समाधान कराएं, नहीं तो समस्या बढ़ सकती है।