अगर बारिश में बंद हो जाए Bike, तो तुरंत करें ये काम

अब मानसून में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। लेकिन ऐसे हालात में भी लोगों का काम नहीं रुकता. आपने कई बार देखा होगा कि बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर जाता है, जिसके कारण लोगों की स्कूटर और बाइक बीच रास्ते में ही रुक जाती हैं। अब ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए। जानिए...

bike care tips for rainy season

कई बार हम देखते हैं कि सड़क पर पानी जमा होने के कारण बाइक बीच रास्ते में ही रुक जाती है, जिससे लोग काफी घबरा जाते हैं और ऐसे में वे कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। उठाना पड़ेगा. ऐसे में ये टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं।

बार-बार बाइक स्टार्ट करने की न करें कोशिश

अगर बारिश के दौरान आपकी बाइक पानी में डूब जाए तो उसे बिल्कुल भी स्टार्ट न करें। अगर आप बाइक स्टार्ट करते हैं तो इससे बाइक का इलेक्ट्रिक सिस्टम खराब हो सकता है, क्योंकि बारिश का पानी बाइक के इलेक्ट्रिक सिस्टम से बहकर इंजन में जा सकता है और यह वाकई खतरनाक साबित हो सकता है।

सबसे पहले स्पार्क प्लग को निकाल दें

हो सके तो सबसे पहले बाइक में लगे स्पार्क प्लग को हटा दें, क्योंकि बारिश के पानी और कीचड़ से पार्ट खराब हो सकता है। इतना ही नहीं, इन पर मिट्टी भी जमा हो सकती है अगर इन्हें ठीक से साफ न किया जाए तो ये काम करना बंद कर सकते हैं, फिर बाद में इनकी मरम्मत कराने में भी अतिरिक्त खर्च आएगा

बाइक में चला जाए पानी तो करें ये काम

आपको बता दें कि अगर बारिश के दौरान बाइक के अंदर पानी घुस जाए तो बाइक को मेन स्टैंड पर लगाने से बचें और जल्दी से बाइक को दोनों तरफ से झुका लें, ऐसा करने से बाइक के अंदर घुसा पानी बाहर आ जाएगा। यदि कुछ हिस्सों में पानी अभी भी बना हुआ है, तो आप टूल किट का उपयोग कर सकते हैं।

बैटरी को कर दें डिस्कनेक्ट

अगर बाइक पानी में डूब गई है तो स्टार्ट करने की कोशिश न करें और जितना जल्दी हो सके बैटरी को डिस्कनेक्ट कर दें। इसे बाइक में लगे इलेक्ट्रिक सिस्टम सुरक्षित रहेंगे। बाइक को धीरे-धीरे भरे पानी में से निकाल लें और कुछ देर बाद स्टार्ट करें। किसी से धक्का लगा कर भी स्टार्ट कर सकते हैं।