सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर के मुताबिक, 2023 में हर महीने 50 हजार मोबाइल चोरी हुए। फोन चोरी होने के बाद डेटा चोरी का खतरा रहता है। ऐसे में आप बिना फोन के भी ऐप्स को डिले कर सकते हैं।
मोबाइल चोरी होने के बाद यूजर के मन में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि चोर उसके मोबाइल में मौजूद डेटा, पेमेंट ऐप्स और सोशल मीडिया अकाउंट का गलत इस्तेमाल न कर ले। भगवान न करे कभी आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाए और आपको इस डर का सामना करना पड़े।
लेकिन फिर भी आपको पता होना चाहिए कि अगर मोबाइल फोन चोरी हो जाए तो चोरी हुए मोबाइल में पेमेंट ऐप, बैंकिंग ऐप और सोशल मीडिया अकाउंट को लॉग आउट कैसे करें। इसीलिए यहां हम आपको चोरी हुए फोन के ऐप्स को लॉग आउट करने का तरीका बता रहे हैं, जिसमें आप अपने फोन में मौजूद ऐप्स को लैपटॉप,
सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर के मुताबिक, 2023 में हर महीने 50 हजार मोबाइल चोरी हुए। फोन चोरी होने के बाद डेटा चोरी का खतरा रहता है। ऐसे में आप बिना फोन के भी ऐप्स को डिले कर सकते हैं। इन दो आसान तरीकों से आप चोरी हुए फोन से लॉग आउट और ऐप अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
किसी अन्य डिवाइस पर अपनी Google ID पर लॉग इन करें। जीमेल के ऊपरी दाएं कोने पर प्रोफाइल फोटो पर जाएं। इसके बाद मैनेज योर गूगल अकाउंट में सिक्योरिटी पर टैप करें। फिर यहां 'योर डिवाइस' में आपको मैनेज ऑल डिवाइसेज का विकल्प मिलेगा। अब पुराने डिवाइस से जीमेल से लॉग आउट करें।
गूगल आईडी से लॉग इन करके प्ले स्टोर खोलें। ऊपरी दाएं कोने पर प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रबंधित करें टैब चुनें। अब सबसे ऊपर दाएं कोने पर बने बॉक्स पर जाएं। यहां उस ऐप को चुनें जिसे आप अनइंस्टॉल करना चाहते हैं। अब डिवाइस चुनें और बॉक्स ऐप को अनइंस्टॉल करें।