
स्मार्टफोन की स्टोरेज फुल हो जाने पर आपको अपने फोन से जरूरी फोटो और वीडियो आदि डिलीट करने पड़ते हैं। हम आपको गूगल की ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे फोन की स्टोरेज को फुल होने से बचाया जा सकता है।
Smartphone आजकल हमारी जरूरत बन गया है। आजकल आने वाले ज्यादातक स्मार्टफोन कम से कम 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। हालांकि, फोन में मौजूद जरूरी फोटो, वीडियोज या फिर डॉक्यूमेंट की वजह से यह स्टोरेज कब भर जाता है, पता ही नहीं चलता है
बहरहाल, हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिससे फोन की स्टोरेज फुल होने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। एंड्रॉइड स्मार्टफोन में आपकी निजी फाइलों के साथ-साथ ऐप्स भी काफी जगह घेर लेते हैं। इन ऐप्स में लगातार अपडेट के बाद फोन की स्टोरेज तेजी से भर जाती है।
आपके फोन में कई ऐसे ऐप्स इंस्टॉल होते हैं, जिनका इस्तेमाल आप ज्यादा समय तक नहीं करते हैं ऐसे ऐप्स को आप एक बार इंस्टॉल करने के बाद भूल जाते हैं। गूगल ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ऐसे फीचर्स दिए हैं, जिनके इस्तेमाल से आप फोन से इन भूले हुए ऐप्स को अपने आप डिलीट कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store ओपन करें। इसके बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां Settings वाले ऑप्शन को चुनें। फिर सबसे ऊपर दिख रहे General ऑप्शन पर टैप करें।
इस टॉगल को ऑन करने के बाद आपके फोन में मौजूद वे सभी ऐप्स आर्काइव हो जाएंगे, जिनका आप बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐप्स की आर्काइव लिस्ट में जाने के बाद आपके फोन की स्टोरेज खाली हो जाएगी और आपको अपने फोन से कोई भी जरूरी डॉक्यूमेंट डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।