अगर फोन में चला गया हैं पानी, तो ये वेबसाइट आएगी बेहद काम

बरसात का मौसम शुरू हो गया है. अगर स्मार्टफोन में पानी चला जाए तो वह खराब हो सकता है। फिर आपको फोन रिपेयर कराने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। फोन में पानी न जाए इसके लिए लोग कई तरह के प्रयास करते हैं। कोई फोन को पॉलिथीन में लपेटता है तो कोई नया प्लास्टिक कवर खरीदता है।

सेंसिटिव पार्ट्स

स्मार्टफोन में कई हिस्से ऐसे होते हैं जो काफी संवेदनशील होते हैं। अगर गलती से भी इनमें पानी चला जाए तो स्मार्टफोन खराब हो सकता है और काम करना बंद कर सकता है। फिर आपको फोन रिपेयर कराने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

पोर्ट्स

अगर फोन बारिश में भीग जाए तो उसके पोर्ट्स में पानी जाने का खतरा बढ़ जाता है. इसी पानी को निकालने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. हम आपको इसका आसान रास्ता बताते हैं.

घबराएं नहीं

अगर आपका स्मार्टफोन पानी में गिर जाए तो घबराएं नहीं. हम आपकी ऐसी वेबसाइट के बारे में बताते हैं जो आपको इस मुश्किल स्थिति से निपटने में मदद कर सकती है.

वेबसाइट

हम जिस वेबसाइट की बात कर रहे हैं उसका नाम Fix My Speakers है. आप गूगल पर इस वेबसाइट को सर्च कर सकते हैं. इसे फोन के पोर्ट्स से पानी निकालने के लिए डिजाइन किया गया है.

आइकन

जब फोन में पानी जाए तो आप इस वैबसाइट पर जा सकते हैं. होम स्क्रीन पर एक आइकन मिलेगा, जिसे दबाने से ब्लोअर एक्टिवेट होता है. यही फोन से पानी निकालने में मदद करता है.