अगर Inverter में पेंडिंग हैं ये 5 काम तो तुरंत बंद कर दें इसका इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में घर में लगा इनवर्टर काफी काम करता है और गर्मी के मौसम के कारण इसमें कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं। तो आपको इसमें कुछ जरूरी काम निपटा लेने चाहिए। तो आज हम आपको उन कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप इन्वर्टर को फिट रख सकते हैं।

1. इन्वर्टर की बैटरी चेक करवाएं:

बैटरी इन्वर्टर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। गर्मी में बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। बैटरी के पानी की जांच करवाएं और यदि आवश्यक हो तो पानी बदल दें। बैटरी टर्मिनलों को साफ करवाएं। बैटरी की चार्जिंग क्षमता की जांच करा लें.

2. इन्वर्टर की वायरिंग चेक करवाएं:

यह जांच लें कि इन्वर्टर की वायरिंग में कोई खराबी या क्षति तो नहीं है। ढीले कनेक्शनों को कस लें. जर्जर तारों को बदलवाया जाए।

3. इन्वर्टर की सर्विसिंग करवाएं:

गर्मियों में इनवर्टर पर ज्यादा लोड पड़ता है. इन्वर्टर की सर्विस करवाने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि यह गर्मियों में बिना किसी समस्या के काम करेगा। सर्विसिंग में इन्वर्टर की सफाई, तेल बदलना और अन्य आवश्यक कार्य शामिल हैं।

4. इन्वर्टर के लिए उचित स्थान का चुनाव करें:

इन्वर्टर को हवादार और सूखी जगह पर रखें। सीधी धूप से दूर रखें. इन्वर्टर के चारों ओर पर्याप्त जगह होनी चाहिए ताकि हवा आसानी से प्रवाहित हो सके।

5. इन्वर्टर का उपयोग करते समय सावधानियां बरतें:

इन्वर्टर को ओवरलोड न करें. इन्वर्टर से केवल आवश्यक उपकरण ही चलाएं। इन्वर्टर बंद करते समय सभी उपकरण बंद कर दें। इन्वर्टर के पास कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें। इन चीजों को करने से आपका इन्वर्टर गर्मियों में बिना किसी समस्या के काम करेगा और आपको पूरे सीजन में मजबूत बैकअप देगा।