अगर WhatsApp में आ रही हैं ये दिक्कत, तो तुरंत करें ये काम

WhatsApp जिस तरह से हम सभी की डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है कि अगर ये थोड़ी देर के लिए बंद हो जाए तो समझ नहीं आता कि क्या जाए. चाहे मैसेज हो या कॉल, आज के समय में ज्यादातर लोग वॉट्सऐप की मदद से बातचीत कर रहे हैं. लेकिन कुछ यूज़र्स को इसमें दिक्कत आ रही है. जानिए विस्तार से-

WhatsApp update

अगर कॉल करने का टाइम नहीं, और मैसेज लिखने में टाइम लगता है तो इसमें वॉइस चैट का भी ऑप्शन मिल जाता है. इससे तुरंत कोई भी बात कही जा सकती है, और रिसीवर तक ये मैसेज के रूप में फटाक से पहुंच जाता है. लेकिन कुछ लोगों को ऐप में एक दिक्कत आ रही है.

WhatsApp status feature

WABetaInfo ने X पर जारी किए एक पोस्ट में बताया है कि वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉयड 2.24.19.35 अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद कुछ यूज़र्स को समस्या आ रही है. ये परेशानी वॉयस नोट्स के साथ आ रही है, जिसका इस्तेमाल करने पर ऐप क्रैश हो रहा है.

WhatsApp download

इसके अलावा पोस्ट ये भी बताया गया है कि ये दिक्कत किसी के स्टेटस अपडेट पर रिप्लाई करने पर भी आ रही है. WB ने कहा है कि फिलहाल इसका समाधान नहीं आया है, और यूज़र्स को अभी इंतजार करना पड़ेगा जब तक कंपनी बग-फिक्स अपडेट सॉलूशन नहीं जारी करती है.

WhatsApp

इससे पहले पता चला था कि ऐप में कुछ यूज़र्स को लॉक्ड चैट और फिल्टर में भी परेशानी आ रही है इसके लिए वॉट्सऐप ने बग फिक्स जारी कर दिया था और फिर ये दिक्कत ठीक हो गई. वॉट्सऐप पर वॉयस नोट्स एक जरूरी फीचर बनता जा रहा है. यूज़र्स टेक्स्ट लिखने से बेहतर वॉयस नोट्स भेजना पसंद करने लगे हैं

अभी आया है ये फीचर

WhatsApp ने अपने एंड्रॉइड 2.24.17.21 अपडेट के लिए बीटा यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट से जुड़ा एक खास फीचर पेश किया है। नए अपडेट में यूजर्स को स्टेटस अपडेट के लिए लाइक रिएक्शन फीचर मिला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स दूसरे यूजर्स के साथ नए तरीके से जुड़ पाएंगे,