अगर AC से टपक रहा पानी, तो जानिए इसे ठीक करने का सही तरीका

क्या आपके एयर कंडीशनर (एसी) से पानी लीक हो रहा है? ऐसा अक्सर गंदे एसी फिल्टर या खराब एसी इंस्टॉलेशन के कारण होता है। अगर एसी से बहुत ज्यादा पानी लीक हो रहा है तो सावधान रहना जरूरी है। आइए जानते हैं एसी से पानी क्यों लीक होता है और इसे कैसे ठीक करें।

AC Water Leak:

गर्मी से निजात पाने के लिए हम लोग AC का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार एसी से पानी टपकने की दिक्कत होने लगती है. यह समस्या न केवल परेशानी का कारण बनती है बल्कि आपके घर की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा सकती है. एसी में पानी लीक होने की मात्रा ज्यादा बढ़ जाए तो तुरंत सावधान हो जाएं.

Air Conditioner Water Leakage:

एसी में एक जल निकासी प्रणाली होती है जो कंडेनसेट (पानी) को बाहर निकाल देती है। जब यह सिस्टम ठीक से काम नहीं करता तो पानी टपकने लगता है। ऐसा होने पर समस्या काफी बढ़ जाती है. एक तो आपके एयर कंडीशनर की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है.

AC से क्यों टपकता है पानी?

समय के साथ ड्रेनेज पाइप में धूल और गंदगी जमा हो जाती है जिससे यह बंद हो जाता है अगर ड्रेनेज पाइप बंद हो जाए तो पानी की ट्रे भर जाती. अगर एसी को ठीक से इंस्टॉल नहीं किया गया हो तो भी पानी टपकने की समस्या हो सकती है.अगर एसी थोड़ा सा भी झुक गया हो तो पानी का बहाव रुक सकता है

एसी वाटर लीक ठीक करने के तरीके

ड्रेनेज पाइप की सफाई: सबसे पहले आपको ड्रेनेज पाइप को साफ करना होगा. इसके लिए आप पाइप को एक कंटेनर में डालकर पानी से धो सकते हैं. पानी की ट्रे खाली करना: अगर पानी की ट्रे भर गई हो तो उसे खाली कर देना चाहिए. इससे वाटर लीक से बचने में मदद मिलेगी.

ac water leakag

एसी की जांच: एसी को अच्छी तरह से जांच लें कि कहीं वह झुका तो नहीं है. अगर झुका हुआ है तो उसे सीधा कर दें. एसी की सर्विस करवाएं: अगर ऊपर बताए गए तरीके से समस्या हल नहीं होती है तो आपको किसी अच्छे टेक्नीशियन से एसी की सर्विस करवानी चाहिए.