
आजकल लगभग हर घर में एसी लगा हुआ हैं। अगर आप भी एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो क्या आपके स्प्लिट एसी से भी टपक रहा है पानी? अगर हां, तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप इस समस्या को ठीक कर सकते हैं। जानिए विस्तार से-
मॉनसून शुरू हो चुका है और पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. वहीं कुछ जगहों पर बारिश के बाद उमस भी बढ़ गई है. ऐसे में कूलर भी ठंडी हवा देने की बजाय कमरे में नमी बढ़ा रहा है, हालांकि स्प्लिट एसी से ज्यादा नमी होने के कारण पानी भी टपकने लगता है।
बारिश के बाद हवा में नमी काफी बढ़ जाती है, जो AC से पानी टपकने का कारण बनती है. क्या आप भी इस समस्या से परेशान हैं? अगर आपके एसी के इनडोर यूनिट से भी पानी टपक रहा है तो आज हम आपको बताएंगे कि इसे कैसे ठीक किया जाए।
यह समस्या उन लोगों के साथ सबसे ज्यादा होती है जो समय पर एसी की सर्विसिंग नहीं कराते हैं। अगर एसी की सर्विसिंग सही समय पर की जाए तो उसमें लगा फिल्टर और एसी का ड्रेनेज पाइप भी साफ रहता है, जिससे एसी अधिक नमी में भी ठीक से काम करता है।
इसके अलावा एक और चीज जिसके कारण एसी से पानी टपकता है, वह है इनडोर यूनिट का लेवल, जी हां, भले ही आपका एसी नीचे लगा हो और ड्रेनेज पाइप ऊपर हो, फिर भी एसी से पानी अंदर टपकना शुरू हो जाता है। कमरा। इसलिए इनडोर यूनिट हमेशा लेवल के अनुसार ही लगवाएं।
इस समस्या को ठीक करने के लिए सबसे पहले एसी की ड्रेन लाइन को ठीक से जांच लें। इसके बाद इसमें प्रेशर से पानी डालें और अच्छी तरह से साफ कर लें। इससे पाइप में जमा सारी गंदगी निकल जाएगी और आपकी समस्या दूर हो जाएगी.