अगर AC से आ रहे हैं पानी के छींटे, तो हो सकती हैं ये बड़ी समस्या

जिन लोगों के घर में एसी लगा हुआ है उन्होंने यह जरूर महसूस किया होगा कि बारिश के मौसम में अक्सर एसी के वेंट से पानी आने लगता है। लेकिन आइए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण है और इससे क्या नुकसान हो सकता है।

use of air conditioner

एयर कंडीशनर का उपयोग पूरे बरसात के मौसम में किया जाता है, गर्मी से लेकर बरसात के मौसम तक। मानसून के दौरान हवा में नमी की मात्रा काफी बढ़ जाती है, जिससे कूलर और पंखे में चिपचिपाहट महसूस होती है। लेकिन अगर एसी की हवा की बात करें तो यह नमी को सोखने का काम करती है।

air conditioner

नाली पाइप - बाष्पीकरणकर्ता कुंडल के नीचे एक नाली पैन है जो आपके घर से बाहर निकालने से पहले अपशिष्ट जल एकत्र करता है। लेकिन अगर यह पैन टूट गया है या जंग लग गया है, तो इससे पानी नाली में जाने के बजाय आपके घर के अंदर लीक हो सकता है। इसलिए इसकी समय पर सर्विसिंग जरूरी है.

ac dripping water

लेकिन बरसात के दिनों में हम ये कई बार देखते हैं कि AC यूनिट से पानी की छीटें आ रही हैं. और आपको पता होना चाहिए कि ऐसा क्यों होता हैं। अगर आपका आउट़ोर यूनिट छत पर लगा हुआ है या फिर कनेक्टिंग पाइप का U trap इंस्टॉल नहीं है तो बारिश का पानी उस छेद से कमरे में घुस सकता है

AC leaking water during monsoons

हीट वेव के मौसम में एसी के ड्रेन पाइप से कम पानी निकलता है क्योंकि हीट वेव के मौसम में हवा शुष्क होती है, जिससे नमी इतनी अधिक जमा नहीं हो पाती है। वहीं, बारिश के मौसम में एसी ड्रेन पाइप से अधिक पानी गिरता है। नाली के पाइप में किसी भी प्रकार का कूड़ा-कचरा फंसा नहीं होना चाहिए

एयर फिल्टर-

आपको जानकर हैरानी होगी कि एयर कंडीशनर की लगभग हर समस्या गंदे एयर फिल्टर से शुरू होती है। समय के साथ, आपके एसी फिल्टर पर धूल और मलबा जमा हो जाता है, जिससे हवा का संचार कम हो सकता है। इससे इवेपोरेटर कॉइल बहुत ठंडी हो जाती है और फिर जब यह पिघलती है तो पानी रिसने लगता है।