अगर आप भी फोन स्लो और हैंग होने से हो रहे हैं परेशान, तो फटाफट बस बदल लें ये सेटिंग्स

अगर फोन धीरे काम करता है तो कोई भी काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए फोन पर कोई भी काम करने में काफी समय लग जाता है। फोन जितना स्मूथ चलेगा, इसे इस्तेमाल करना उतना ही मजेदार है। लेकिन जैसे-जैसे फोन पुराना होने लगता है, धीरे-धीरे कई तरह की दिक्कतें सामने आने लगती हैं।

phone hang meaning

कुछ लोगों को लगता है कि अगर फोन हैंग करने लगे तो इसका मतलब है कि अब फोन बेकार हो गया है और नया लेने का समय आ गया है। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि कई बार कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर भी हैंगिंग की समस्या को ठीक किया जा सकता है।

फोन स्टोरेज–

अगर फोन की स्टोरेज फुल है या पहले से ही बहुत कम है तो फोन धीमा होने की समस्या हो सकती है। अगर आपके फोन में जगह कम है और आप लगातार उस पर काम कर रहे हैं तो चीजों को प्रोसेस होने में समय लग सकता है।

RAM का कम होना-

फोन में अलग-अलग तरह की रैम दी जाती है और उसी हिसाब से उनकी कीमत तय की जाती है। फोन में जितनी कम रैम होगी उसकी कीमत उतनी ही कम होगी। अगर रैम कम है और आप हैवी ऐप्स चला रहे हैं या फोन पर लोड डाल रहे हैं तो फोन धीमा होने लगेगा।

सॉफ्टवेयर अपडेट-

हर फोन के लिए नए ओएस अपडेट लगातार उपलब्ध रहते हैं, ताकि बग्स को ठीक किया जा सके और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सके। कुछ लोग फोन में जगह बचाने के लिए नया ओएस इंस्टॉल नहीं करते हैं। तो अगर आपका फोन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है तो आपका फोन धीमा हो सकता है।

ओवरहीटिंग-

तपती गर्मी में अक्सर ये देखा जाता है कि फोन हैंग होने लगता है. ऐसा ओवरहीटिंग की वजह से होता है. अगर फोन बहुत गर्म हो रहा है तो तो इससे हैंग होने की समस्या हो सकती है सभी वजह नहीं हो सकती है तो ऐसा मुमकिन है कि कुछ मामलों में हार्डवेयर की समस्या की वजह से भी फोन स्लो होने लगता है.