पुराना Smartphone बेचने जा रहे हैं तो न करें ये गलतियां, खरीदने वाले पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

अगर आप अपना पुराना फोन बेचकर नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। दरअसल, ज्यादातर लोग पुराना फोन बेचते समय कई गलतियां करते हैं। फोन बेचते समय आपकी गलती से खरीदने वाले पर गलत प्रभाव पड़ता है।

1. फोन को साफ न करना:

फोन बेचने से पहले उसे अच्छी तरह साफ कर लें। फ़ोन के अंदर और बाहर साफ़ करें. फोन का सारा डेटा डिलीट कर दें.

2. फोन की जानकारी छुपाना:

खरीदार को फोन की पूरी जानकारी बताएं. फोन का मॉडल नंबर, स्पेसिफिकेशन और स्थिति बताएं। अगर फोन में कोई खराबी या दिक्कत हो तो उसे भी बताएं।

4. गलत कीमत रखना:

फ़ोन की कीमत उचित रखें. जानिए बाजार में ऐसे ही फोन की कीमतें। अपनी कीमत थोड़ी कम रखें ताकि आपको खरीदार जल्दी मिल सके।

5. फोन को गलत जगह बेचना:

फ़ोन बेचने के लिए सही जगह चुनें. आप फोन को ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते हैं। ऑनलाइन बेचने के लिए आप OLX, Quikr, या eBay जैसी वेबसाइटों का उपयोग कर सकते हैं। ऑफलाइन बेचने के लिए आप अपने शहर के किसी भी मोबाइल शॉप पर जा सकते हैं।

6. खरीदार को जल्दबाजी में बेचना:

खरीदार को जल्दबाजी में फोन न बेचें. खरीदार को फोन की अच्छी तरह से जांच करने का समय दें। खरीदार के सभी प्रश्नों के उत्तर दें.