अगर आप फ़ोन बेचने का बना रहे हैं प्लान, तो फ़ॉर्मेट करने पहले जरूर कर लें ये काम

अपना पुराना फोन एक्सचेंज करने या किसी और को देने से पहले कुछ जरूरी काम ठीक से निपटा लें, नहीं तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बस अपना फोन और निजी डेटा किसी और को सौंपना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में फोन का बैकअप और उसके डेटा का सही तरीके से प्रबंधन बहुत जरूरी है।

डेटा का बैकअप लें

इम्पोर्टेन्ट डेटा जैसे फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स और दूसरी फाइल्स का बैकअप लेना सबसे जरूरी है. इसके लिए आप Google Drive, iCloud या दूसरी क्लाउड सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैकअप लेने के बाद आप इसे कंप्यूटर या दूसरे डिवाइस पर भी स्टोर कर लें.

सभी अकाउंट्स से लॉग आउट करें

अपने सभी सोशल मीडिया, ईमेल, बैंकिंग और दूसरे एप्स से लॉग आउट करें. साथ ही, अपने Google, Apple या दूसरी ID को भी फोन से रिमूव करें. इसके अलावा Find My Device जैसे ट्रैकिंग फीचर्स को बंद करना न भूलें.

फैक्ट्री रीसेट

फोन को फॉरमेट करने के लिए, फोन की सेटिंग्स में जाएं और Factory Reset या Reset Phone का ऑप्शन चुनें. इससे आपका फोन डेटा पूरी तरह से क्लियर हो जाएगा. ये तय करें कि फॉरमेट करने के बाद फोन में कोई भी पर्सनल डेटा न बचा हो.

सिम और मेमोरी कार्ड हटाएं

अपना सिम कार्ड और किसी भी तरह का मेमोरी कार्ड फोन से निकाल लें. कार्ड में आपका पर्सनल डेटा स्टोर हो सकता है, इसलिए इन्हें हटाना जरूरी है.

IMEI नंबर नोट कर लें

फोन बेचने से पहले IMEI नंबर का एक नोट बना लें. यदि बाद में किसी समस्या का सामना करना पड़े, तो ये जानकारी आपके काम आ सकती है.