अगर आप बारिश के मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस खूबसूरत जगह की करें सैर

अगर आप मॉनसून के दौरान कोई नई जगह एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं तो कर्नाटक के कूर्ग का प्लान जरूर बनाएं। यहां कई ट्रैकिंग और लंबी पैदल यात्रा मार्ग भी हैं जो साहसिक प्रेमियों को आकर्षित करते हैं। यहां राफ्टिंग और कैंपिंग की सुविधा भी है। जानिए कूर्ग मानसून में क्यों खास है।

खूबसूरत दृश्य-

अगर आप यहां एबी फॉल्स जाएंगे तो आपको इस खूबसूरत झरने से प्यार हो जाएगा। घने जंगलों और कॉफी के बागानों के बीच स्थित यह जगह मानसून के दौरान बेहद खूबसूरत लगती है। बरसात के मौसम में पानी का बहाव बढ़ जाता है जिससे यह और भी आकर्षक हो जाता है।

रावण की कूप (Raja’s Seat)-

मानसून के दौरान कूर्ग की ये जगह भी बेहद खूबसूरत लगती है. यहां से आप घाटी और आसपास के पहाड़ों का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। सूर्यास्त और सूर्योदय के समय यह स्थान विशेष रूप से सुंदर दिखता है।

कुफरी (Kushalnagar)-

यहां आप बौद्ध मठ (नामड्रोलिंग मठ) देख सकते हैं। यह धार्मिक महत्व का स्थान है जहां आप सांस्कृतिक विरासत को बहुत करीब से अनुभव कर सकते हैं।

नागरहोल नेशनल पार्क(Nagarhole National Park)-

यह एक प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य है जहां आप बाघ, हाथी और अन्य जंगली जानवरों को घूमते हुए देख सकते हैं। मानसून के दौरान यहां की हरियाली और वन्य जीवन काफी आकर्षक लगता है।

सीजर गार्डन (Coffee Estates)-

कूर्ग आने के बाद अगर आप यहां के कॉफी बागानों का दौरा नहीं करते हैं तो यात्रा अधूरी है। यहां आकर आप एक अद्भुत अनुभव महसूस कर सकते हैं इसके अलावा आप कावेरी नदी का उद्गम स्थल त्रेवंथा, कूर्ग संग्रहालय, धवागिरी झरना, कोडागु किले और मंदिर आदि भी देख सकते हैं।