अगर बारिश के मौसम में कभी-कभार चला रहे हैं AC, तो अपनाएं ये 3 टिप्स

बारिश के मौसम के कारण मौसम धीरे-धीरे ठंडा होता जा रहा है। यदि लंबे समय तक बारिश होती है तो कमरा बहुत ठंडा हो जाता है। अगर आपके घर में एसी है तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, ताकि एसी पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े। ये टिप्स खासतौर पर बरसात के मौसम के लिए हैं।

AC in rain

हालांकि, बारिश के मौसम में उमस के कारण कई बार एसी चलाना जरूरी हो जाता है। बारिश के दिनों में एसी की हवा बेहतर लगती है क्योंकि यह कमरे की नमी को सोख लेती है और इससे चिपचिपाहट खत्म हो जाती है। लेकिन इस सीजन में एक चीज देखना बेहद जरूरी हो जाता है.

air conditioner in monsoon

यदि भारी बारिश हो रही है, तो बाहरी इकाई के आसपास पानी जमा हो सकता है। अगर आपके आउटडोर यूनिट के आसपास पानी भर गया है तो ऐसी स्थिति में आपको एसी नहीं चलाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बिजली का झटका लगने का खतरा हो सकता है.

air conditioner

इसके अलावा बारिश के मौसम में कुछ लोग इसे ढककर भी चलाने लगते हैं ताकि यह खराब न हो जाए. लेकिन ऐसा करना गलत है. एसी आउटडोर यूनिट को कवर के साथ चलाने से गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती है, जिससे एसी पर दबाव पड़ता है और यह यूनिट के लिए अच्छा नहीं होगा।

Filter को भी देखना है जरूरी

इसके अलावा अगर आप एसी को लंबे समय तक नहीं चला रहे हैं और फिर जरूरत महसूस होने पर इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं तो इसके फिल्टर को जरूर चेक कर लें. एसी के फिल्टर पर तेजी से धूल जमा हो जाती है.

rain affects on compressor

अगर फिल्टर गंदगी से ब्लॉक हो गई है तो एसी के कंप्रेसर को बहुत जोर लगाना पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि बारिश के मौसम में अगर रुक-रुक कर एसी चला रहे हैं चो ये तीन चीज़ों को जरूर याद रखें. इसलिए कभी भी एसी को ढक कर नहीं चलाना चाहिए. आप चाहें तो एसी को तब कवर कर सकते हैं