अगर आप अपने फोन का ओरिजिनल चार्जर घर पर भूल जाते हैं और फिर ऑफिस जाकर किसी और के चार्जर से अपना फोन चार्ज करने की गलती करते हैं तो यह लापरवाही आपके लिए काफी महंगी साबित हो सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि दूसरी कंपनी के चार्जर से फोन चार्ज करने के क्या नुकसान हो सकते हैं।
मान लीजिए कि आपका फोन 18 वॉट चार्ज सपोर्ट करता है और आपने किसी दूसरी कंपनी का 80 वॉट वाला चार्जर इस्तेमाल कर अपना फोन चार्ज कर लिया. अब इस केस मेंअडैप्टर का वॉट फोन के सपोर्टेड वॉट से ज्यादा है तो इस स्थिति में शॉर्ट नहीं तो लॉन्ग-टर्म में फोन खराब होने का चांस बढ़ सकता है.
इसके अलावा अगर आप फोन के साथ आए ऑरिजनल चार्जर को छोड़ किसी भी दूसरी कंपनी के चार्जर से फोन को चार्ज करते हैं तो आपके मोबाइल फोन की बैटरी खराब हो सकती है.
फोन को ओरिजिनल चार्जर की जगह किसी और के चार्जर से चार्ज करने से फोन में ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं, अगर आप अपने फोन को रोजाना किसी लोकल कंपनी के चार्जर से चार्ज करते रहते हैं तो फोन की बैटरी खराब होने के साथ-साथ फोन में आग लगने का खतरा भी बढ़ सकता है।
अगर चार्जर फोन के साथ कम्पैटिबल नहीं है तो आपके फोन की बैटरी क्षमता कम हो सकती है, जिससे बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी.
फोन के साथ रिटेल बॉक्स में आए चार्जर के बजाय लोकल चार्जर या फिर किसी दूसरी कंपनी के चार्जर से फोन चार्ज करने से फोन की स्क्रीन और हार्डवेयर को नुकसान पहुंच सकता है.