अब मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस होने लगी है। इसलिए ज्यादातर लोगों ने कूलर का इस्तेमाल बंद कर दिया है. लेकिन कूलर को परमानेंट बनाने से पहले एक बात जरूर जांच लें।
दरअसल, सुबह और रात के समय गर्मी का एहसास नहीं होता है. ऐसे में लोगों ने अपने एसी और कूलर को भी बंद कर दिया है क्योंकि अब पंखे की हवा में भी काम चल जा रहा है. लेकिन जो लोग कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें खासतौर पर एक चीज़ का खास ख्याल रखना होगा.
अगर आप रोज कूलर नहीं चला रहे हैं तो उसे खोलकर एक बार उसका टैंक चेक कर लें। ज्यादातर लोग छत पर या खिड़की पर कूलर लगवाते हैं। आजकल बारिश का मौसम है और आए दिन थोड़ी-थोड़ी बारिश हो रही है। ऐसे में हम ध्यान नहीं देते कि छत या खिड़की पर रखे कूलर में भी पानी जा सकता है।
यदि पानी जमा रहता है और उसकी निकासी नहीं होती है तो बरसात के मौसम में डेंगू का खतरा रहता है। डेंगू के मच्छर रुके हुए पानी में पनपते हैं जो पूरे परिवार के लिए खतरा बन सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि बारिश के दिनों में समय-समय पर कूलर की जांच कराते रहें।
इसके अलावा एक और चीज़ जो करना चाहिए वह ये है कि अगर आप आपको लग रहा है कि कूलर को पैक करने का समय आ गया है और इसे अब नहीं चलाया जाएगा तो कूलर पैक करते समय इसमें लगी सारे बोल्ट और पेंच में ऑयलिंग यानी कि तेल डाल दें.
इसमें जंग न लगे और अगली बार जब आप दोबारा कूलर लगाने की तैयारी करें तो यह आसानी से खुल जाए। कूलर के स्क्रू या बोल्ट में तेल डालने से भी उसकी लाइफ बढ़ जाती है। इसलिए इसमें मशीन के लिए इस्तेमाल होने वाला तेल मिला लें.