अगर आप रोजाना नहीं चलाते Cooler, तो जरूर कर लें ये काम

अब मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस होने लगी है। इसलिए ज्यादातर लोगों ने कूलर का इस्तेमाल बंद कर दिया है. लेकिन कूलर को परमानेंट बनाने से पहले एक बात जरूर जांच लें।

Cooler care in monsoon

दरअसल, सुबह और रात के समय गर्मी का एहसास नहीं होता है. ऐसे में लोगों ने अपने एसी और कूलर को भी बंद कर दिया है क्योंकि अब पंखे की हवा में भी काम चल जा रहा है. लेकिन जो लोग कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें खासतौर पर एक चीज़ का खास ख्याल रखना होगा.

cooler tips for monsoon

अगर आप रोज कूलर नहीं चला रहे हैं तो उसे खोलकर एक बार उसका टैंक चेक कर लें। ज्यादातर लोग छत पर या खिड़की पर कूलर लगवाते हैं। आजकल बारिश का मौसम है और आए दिन थोड़ी-थोड़ी बारिश हो रही है। ऐसे में हम ध्यान नहीं देते कि छत या खिड़की पर रखे कूलर में भी पानी जा सकता है।

cooler water cause dengue

यदि पानी जमा रहता है और उसकी निकासी नहीं होती है तो बरसात के मौसम में डेंगू का खतरा रहता है। डेंगू के मच्छर रुके हुए पानी में पनपते हैं जो पूरे परिवार के लिए खतरा बन सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि बारिश के दिनों में समय-समय पर कूलर की जांच कराते रहें।

इसपर भी दें ध्यान

इसके अलावा एक और चीज़ जो करना चाहिए वह ये है कि अगर आप आपको लग रहा है कि कूलर को पैक करने का समय आ गया है और इसे अब नहीं चलाया जाएगा तो कूलर पैक करते समय इसमें लगी सारे बोल्ट और पेंच में ऑयलिंग यानी कि तेल डाल दें.

cooler cleaning liquid

इसमें जंग न लगे और अगली बार जब आप दोबारा कूलर लगाने की तैयारी करें तो यह आसानी से खुल जाए। कूलर के स्क्रू या बोल्ट में तेल डालने से भी उसकी लाइफ बढ़ जाती है। इसलिए इसमें मशीन के लिए इस्तेमाल होने वाला तेल मिला लें.