कार स्टार्ट करते समय कुछ छोटी लेकिन महत्वपूर्ण आदतें इंजन की लाइफ को काफी बढ़ा सकती हैं। यहां कुछ चीजें हैं जो आप 40 सेकंड में कर सकते हैं जो आपके इंजन को स्वस्थ रखेंगी:
कार का इग्निशन ऑन करें, लेकिन तुरंत स्टार्ट बटन न दबाएं. कुछ सेकेंड इंतजार करें ताकि ईंधन पंप और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सक्रिय हो सकें. स्टार्ट करने के बाद लगभग 10-20 सेकेंड तक कार को आइडल चलने दें. इससे इंजन के सभी हिस्सों में इंजन ऑयल ठीक से पहुंच जाता है, जिससे घर्षण कम होता है.
कार स्टार्ट करते समय एसी, रेडियो या अन्य सामान बंद रखें। इससे बैटरी और इंजन पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है। इंजन को स्टार्ट करने के बाद आरपीएम को स्थिर होने दें. अचानक एक्सीलरेट करने से इंजन पर अनावश्यक लोड पड़ सकता है.
स्टार्ट करने के बाद इंजन की आवाज को ध्यान से सुनें। यदि कोई असामान्य आवाज हो तो उसकी जांच कराएं। जब तक इंजन का तापमान सामान्य न हो जाए तब तक कार धीरे-धीरे चलाएं। तेज गति से अचानक स्टार्ट करने से इंजन पर अधिक भार पड़ता है।
कार स्टार्ट होते ही बैटरी चार्ज होने लगती है। इसलिए तुरंत एसी या हाई-लाइट का इस्तेमाल करने से बचें। मैनुअल ट्रांसमिशन कार में, सही गियर में चलने से इंजन को अतिरिक्त तनाव से बचाया जाता है।
टेम्परेचर गेज की निगरानी करें. इंजन ठंडा हो या ज्यादा गरम, दोनों स्थिति में समस्या हो सकती है. कार को स्टार्ट करने से पहले फ्यूल लेवल की जांच कर लें. कम फ्यूल पर चलने से इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.