ये टिप्स फॅालो करने पर Bike का इंजन पेट्रोल खत्म होने के बाद भी पहुंचा देगा घर, जानिए...

जब बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाए और आप ऐसी जगह फंस जाएं जहां पेट्रोल पंप न हो तो यह स्थिति काफी मुश्किल हो सकती है। लेकिन कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप बिना पेट्रोल के भी अपनी बाइक घर खींच सकते हैं यहां कुछ आसान और प्रभावी सुझाव दिए गए हैं जिनका पालन करके आप इस स्थिति से निपट सकते हैं

चोक का करें इस्तेमाल

ज्यादातर बाइक्स में इंजन के ऊपर की तरफ चोक का विकल्प दिया जाता है। इस चोक में थोड़ा पेट्रोल बचा है जो आपको कई किलोमीटर तक ले जा सकता है. आप इसे चालू कर सकते हैं, लेकिन इसमें कुछ मिलीलीटर पेट्रोल होता है। ऐसे में ये आपको सिर्फ कुछ किलोमीटर तक ही ले जा सकता है.

गियर शिफ्टिंग का सही इस्तेमाल करें

अगर बाइक का इंजन पेट्रोल खत्म होने के बाद बंद हो गया है तो आप सही तरीके से गियर शिफ्टिंग का इस्तेमाल करके बाइक को खींच सकते हैं। बाइक को पहले गियर से धक्का देकर चलाना शुरू करें और धीरे-धीरे तीसरे या चौथे गियर में डालें। इससे बाइक को अधिक दूरी तक खींचा जा सकेगा।

इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन का इस्तेमाल करें

अगर आपकी बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट फीचर है, तो इसे बार-बार दबाने से कभी-कभी थोड़ा सा पेट्रोल बच सकता है, जिससे इंजन को स्टार्ट करने में थोड़ी मदद मिल सकती है। इससे आप थोड़ी दूरी तक बाइक चला सकते हैं जब तक पेट्रोल पूरी तरह खत्म न हो जाए।

बाइक को फ्रीव्हील मोड में डालें

कुछ बाइक्स में फ्रीव्हील मोड का विकल्प होता है, जिसका इस्तेमाल आप पेट्रोल खत्म होने की स्थिति में कर सकते हैं। इस मोड में बाइक बिना इंजन की मदद के भी धीरे-धीरे चल सकती है, जो खासतौर पर ढलान वाले इलाकों में उपयोगी है।

ढलान का लाभ उठाएं

अगर आप ढलान वाली जगह पर हैं तो आप इस ढलान का पूरा फायदा उठाकर बाइक को आसानी से नीचे की ओर खींच सकते हैं। ढलान पर बाइक को न्यूट्रल गियर में रखें और खींच लें। इस तरह आपको बाइक को धक्का देने में कम मेहनत लगेगी।