अगर आपको गीजर ऑन कर भूलने की है आदत, तो इस फीचर का करें इस्तेमाल

गीजर ऑन करके भूल जाने की आदत आम है, अगर आप भी ऐसा कुछ करते हैं तो यहां हम आपको गीजर के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से गीजर ऑन करने के बाद अपने आप बंद हो जाएगा। कुछ समय।

Geyser maintenance

कुछ ही दिनों में सर्दी भी शुरू हो जाएगी. जिसमें हर किसी को गर्म पानी की जरूरत होती है. इसके लिए घर के बाथरूम में गीजर होता है, लेकिन कई बार लोग गीजर चालू करने के बाद उसे बंद करना भूल जाते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यहां हम आपको गीजर के ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं,

स्मार्ट प्लग्स

गीजर को आप स्मार्ट प्लग से कनेक्ट कर सकते हैं. इससे आप अपने फोन से गीजर को चालू और बंद कर सकेंगे। इससे आप टाइमर सेट कर सकते हैं ताकि एक निश्चित समय के बाद गीजर अपने आप बंद हो जाए।

स्मार्ट गीजर

कुछ गीजर में पहले से ही इन-बिल्ट स्मार्ट फीचर्स होते हैं, जो आपको एक ऐप के जरिए गीजर को नियंत्रित करने की सुविधा देते हैं। इसमें टाइमर और रिमाइंडर सेट करने का फीचर भी हो सकता है।

ऑटोमैटिक टाइमर स्विच

बाजार में ऐसे स्विच भी उपलब्ध हैं जो एक निश्चित समय के बाद अपने आप बंद हो जाते हैं। इसे आप गीजर से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही कई गीजर में ऑटो कट फंक्शन होता है, जिसमें पानी गर्म होने के बाद यह अपने आप बंद हो जाता है।

मोबाइल ऐप नोटिफिकेशन

स्मार्ट होम डिवाइस और ऐप्स आपको नोटिफिकेशन भेज सकते हैं जब गीजर चालू होता है, जिससे आप उसे बंद करना भूलें नहीं. ये सभी तरीके आपकी सुरक्षा और बिजली की बचत के लिए उपयोगी हो सकते हैं.