अगर Car चलाते समय सुनाई दें ऐसी आवाजें, तो तुरंत कर लें ये काम

इस समय देश में मानसून के कारण हम सभी को हर दिन भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। कभी बारिश होती है तो कभी धूप, हमारे साथ-साथ हमारे वाहन भी इसका सामना करते हैं। बारिश से पहले और बाद में सर्विस करवाना बहुत जरूरी है, नहीं तो पूरे वाहन को बड़ा नुकसान हो सकता है।

Car Noise:

अक्सर गाड़ी स्टार्ट करते समय या गाड़ी चलाते समय हमें कुछ ऐसी आवाजें सुनाई देती हैं जिन्हें हम अनदेखा कर देते हैं क्योंकि हमें उन आवाजों का मतलब समझ नहीं आता, लेकिन ये आवाजें गाड़ी की सेहत का संकेत देती हैं। आइए जानते हैं इन आवाजों के बारे में।

इंजन से फट–फट की आवाज

अगर आपको कार का इंजन स्टार्ट करते या चलाते समय पॉपिंग साउंड सुनाई दे तो इसे अनदेखा न करें, यह आवाज बताती है कि एयर फिल्टर गंदा हो गया है, स्पार्क प्लग खराब हो रहा है और इग्निशन में दिक्कत है। इतना ही नहीं, कार्बोरेटर में खराब पावर सर्किट के कारण भी इस तरह की आवाज सुनाई देती है।

गियर शिफ्ट करते हुए आवाज

दरअसल, अगर गियर बदलते समय आपको गियर अटकने की आवाज़ सुनाई दे तो इसे गंभीरता से लें क्योंकि गियर में एक रबर होती है जो थोड़ी देर बाद कट जाती है जिसकी वजह से गियर अटकने लगते हैं। अगर समय रहते इसकी मरम्मत न की जाए तो गियरबॉक्स के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

ब्रेकिंग के दौरान ऐसी आवाज

अगर आपको अक्सर ब्रेक लगाते समय चरमराहट की आवाज़ सुनाई देती है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि ब्रेक शूज़ घिस गए हैं। ऐसे में उन्हें बदलवाना ज़रूरी है, नहीं तो ब्रेक लगाने में दिक्कत हो सकती है। या फिर ब्रेक फेल भी हो सकते हैं। इस समस्या को नज़रअंदाज़ न करें।

कार टर्न करते हुए आवाज

अगर गाड़ी मोड़ते समय कराहने जैसी आवाज़ आती है तो यह इस बात का संकेत है कि CV एक्सल या तो खराब हो रहा है या टूटने की कगार पर है कई बार ऐसी आवाज़ तब भी आती है जब एक्सल से ग्रीस लीक हो रहा हो या खत्म हो गया हो। इसलिए तुरंत अपनी गाड़ी की सर्विस करवाएं और जो भी खराबी है उसे ठीक करवाएं