इस सेटिंग पर चलाएंगे AC, तो आधा हो जाएगा आपका बिजली बिल!

दरअसल, आजकल हर घर में एसी का इस्तेमाल होता है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो बिजली बिल बढ़ने के डर से एसी का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक खास सेटिंग के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपना बिजली बिल कम कर सकते हैं।

How to reduce AC Bill

AC चलने से बिजली का मीटर बहुत तेज चलता है और बिल बढ़ जाता है। इसलिए बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो AC को बहुत धीमी गति से चलाकर बंद कर देते हैं, ताकि उन्हें बिजली का भारी भरकम बिल न चुकाना पड़े। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि एसी चलाने से भी बिजली का बिल कैसे बचाया जा सकता है।

AC Cooling Tips

बहुत कम लोग होंगे जो जानते होंगे कि अगर एसी का तापमान समझदारी से सेट किया जाए तो बिजली का मीटर नहीं चलेगा। गर्मी के मौसम में बाहर का तापमान 40-45 डिग्री तक पहुंच जाता है, जिससे ठंडक बनाए रखने के लिए एसी को कम तापमान पर चलाना पड़ता है।

air conditioner ka electricity bill

बरसात के मौसम में बाहर का तापमान 29-30 रहता है, लेकिन नमी के कारण मौसम में ठंड नहीं लगती। इसलिए एसी का इस्तेमाल करना पड़ता है. एसी कमरे की नमी को सोख लेता है और शुष्क हवा देता है, जिससे कमरा ठंडा हो जाता है। बरसात के मौसम में AC को 24 डिग्री या 26 डिग्री पर सेट किया जा सकता है।

ac Power Consumption

अगर आप AC को 26 डिग्री पर चलाएंगे तो कमरे का तापमान तेजी से इस डिग्री तक पहुंच जाएगा और फिर इसका कंप्रेसर ज्यादा देर तक चालू नहीं रहेगा। जब कंप्रेसर बंद होता है तो सिर्फ पंखा चलता है और कंप्रेसर चालू होने पर बिजली का मीटर तेजी से खर्च होता है, सिर्फ इसलिए नहीं कि पंखा चल रहा है।

how to reduce power consumption

इसलिए अगर आप एसी को अधिक तापमान पर चलाएंगे तो कंप्रेसर कम समय तक चालू रहेगा और इससे बिजली का बिल पहले की तुलना में कम हो जाएगा।