अगर WhatsApp को रखना चाहते हैं सुरक्षित, तो कर लें ये खास 3 सेटिंग्स को ऑन

जब से व्हाट्सएप में ब्लू सर्कल यानी व्हाट्सएप मेटा एआई फीचर आया है, हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है। लेकिन इसे छोड़िए जनाब, उन फीचर्स पर ध्यान दीजिए जो आपके व्हाट्सएप को सुरक्षित रखते हैं। आज हम आपको तीन ऐसे सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको तुरंत ऑन कर लेना चाहिए

WhatsApp Safety Features:

सिर्फ WhatsApp Meta AI ही नहीं बल्कि कंपनी ने ऐप में आपके लिए कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। आइए जानते हैं ऐप में ऐसे कौन से सेफ्टी फीचर्स हैं जिन्हें आपको तुरंत ऑन कर देना चाहिए?

WhatsApp Safety Features: ये हैं काम के फीचर्स

यूजर्स की सुरक्षा के लिए व्हाट्सएप में टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर उपलब्ध है। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको WhatsApp ओपन करना होगा, फिर राइट साइड में तीन डॉट्स पर टैप करना होगा और सेटिंग्स में जाना होगा।

WhatsApp Protect IP Address in Calls:

आप व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, लेकिन कॉल के जरिए कोई आपकी लोकेशन का पता न लगा सके, इसके लिए अभी इस फीचर को ऑन कर लें। इस फीचर को ऑन करने के लिए व्हॉट्सऐप सेटिंग्स में प्राइवेसी ऑप्शन में सबसे नीचे एडवांस ऑप्शन पर क्लिक करें.

WhatsApp Two Step Verification:

इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको पहले 6 अंकों का पिन बनाना होगा और फिर ईमेल आईडी डालना होगा ताकि अगर आप कभी अपना पिन भूल जाएं तो भी आप ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं. इसकी मदद से पिन रीसेट कर सकेंगे। अगर कोई आपके नंबर से व्हाट्सएप पर री-रजिस्टर करने की कोशिश करता है

WhatsApp Disable Link Previews:

अपने आईपी पते को तीसरे पक्ष की वेबसाइटों से सुरक्षित रखने के लिए इस सुविधा को चालू करें। इस फीचर को ऑन करने के बाद चैट में आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक का प्रीव्यू जेनरेट नहीं होगा। यह फीचर आपको व्हाट्सएप सेटिंग्स के प्राइवेसी सेक्शन में एडवांस्ड ऑप्शन में मिलेगा।