अगर रुक-रुक कर काम कर रहा है आपका iPhone, तो इन तरीकों से बढ़ा सकते हैं स्पीड

क्या आपका iPhone सालों पुराना हो गया है? जिसकी वजह से आपके फोन की स्पीड भी स्लो हो गई है, तो परेशान न हों। आज हम आपको तीन ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पुराने Apple iPhone की स्पीड बढ़ा सकते हैं जो स्लो चल रहा है।

iPhone Tips and Tricks:

अगर आपका फोन iPhone SE और iPhone 12 से भी पुराना है और अब पहले की तरह तेज चलने की बजाय काफी स्लो हो गया है? तो परेशान न हों। आज हम आपको कुछ ऐसे काम के टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके स्लो iPhone को बूस्ट करने में मदद कर सकते हैं।

iOS Software को करें अपडेट

अगर आप भी फोन में आए सॉफ्टवेयर अपडेट को नजरअंदाज कर देते हैं तो ऐसी गलती न करें. सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए सेटिंग्स > General में आपको सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन मिल जाएगा, यहां से आप अगर कोई सॉफ्टवेयर अपडेट पेंडिंग है तो उसे अपडेट कर सकते हैं.

Background App रिफ्रेश को करें बंद

फोन में इस फीचर की मदद से ऐप्स बैकग्राउंड में भी कंटेंट अपडेट करते रहते हैं, जिससे ऐप्स हर समय चलते रहते हैं। यही वजह है कि फोन की स्पीड पर असर पड़ने लगता है, हालांकि नए Apple iPhone मॉडल्स में इस फीचर को ऑन रखने की सलाह दी जाती है,

iphone tips

अगर आप इस फीचर को बंद करना चाहते हैं तो सेटिंग्स> जनरल> बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश में जाएं और यहां से आप उन ऐप्स के लिए रिफ्रेश एक्टिविटी को बंद कर सकते हैं जिनके लिए आप रिफ्रेश एक्टिविटी को बंद करना चाहते हैं। इसके बाद वह ऐप बैकग्राउंड में कंटेंट को रिफ्रेश करना बंद कर देगा

Cache से पड़ता है फोन पर असर

किसी भी फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए कैशे फाइल्स को क्लियर करते रहना बहुत जरूरी है। समय के साथ कैशे फाइल्स बढ़ती जाती हैं और परफॉर्मेंस गिरने लगती है। कैशे क्लियर करने के लिए सेटिंग्स में सफारी ऑप्शन में जाकर क्लियर हिस्ट्री एंड वेबसाइट डेटा पर क्लिक करें।