
अगर कभी गलती से आपका फोन नंबर डिलीट हो जाए तो आप उसे आसानी से अपने एंड्रॉइड फोन में रिकवर कर सकते हैं। फ़ोन नंबर बहुत महत्वपूर्ण डेटा है. इस नंबर के जरिए ही हम किसी व्यक्ति से संपर्क कर पाते हैं। आइये जानते हैं इसका तरीका...
फोन नंबर के 10 की संख्या में से अगर एक-दो भी अंक न मिले तब भी इसे पता कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन, कभी अगर आपसे गलती से फोन नंबर डिलीट हो जाए तो घबराएं नहीं. क्योंकि, एंड्रॉयड फोन्स में इस रिकवर करने का ऑप्शन मिलता है.बहुत कम लोग जानते हैं तरीका
पहले एक समय था जब लोग अपनी डायरी में लोगों के फोन नंबर या लैंडलाइन नंबर रखते थे। हालाँकि, स्मार्टफोन के आने के बाद यह समस्या ख़त्म हो गई है। अब लोग इन कॉन्टैक्ट्स को अपने स्मार्टफोन में ही सेव कर लेते हैं। लेकिन, इसे सेव करना जितना आसान है, इसे डिलीट करना भी उतना ही आसान है।
यदि आप कभी गलती से कोई फ़ोन नंबर हटा दें, तो घबराएँ नहीं। छोटे बच्चों के हाथ में फोन होने पर कई बार ऐसी गलतियां हो जाती हैं। डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स को दोबारा सेव किया जा सकता है. एंड्रॉइड फोन में ऐसा करना बहुत आसान है। तो आइए जानते हैं कॉन्टैक्ट को रिकवर करने का तरीका।
इसके लिए सबसे पहले गूगल कॉन्टैक्ट्स ऐप ओपन करें. फिर स्क्रीन में टॉप राइट कॉर्नर से थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करें. यहां से मेन्यू ओपन होगा. इस मेन्यू से आपको Recycle Bin को सेलेक्ट करना होगा.
फिर आपको यहां आपका डिलीट किए गए सभी कॉन्टैक्ट्स दिख जाएंगे. फिर आपको उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करना है, जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं. कॉन्टैक्ट पर टैप करते ही आपको स्क्रीन के बॉटम में Restore का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा. इस पर टैप करते ही वो कॉन्टैक्ट रिस्टोर हो जाएगा.