
जुलाई महीने में पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश के दौरान स्मार्टफोन का भीगना आम बात है क्योंकि लोग फोन को हमेशा अपने साथ रखते हैं। अगर सफर के दौरान फोन बारिश में भीग जाए तो ये गलतियां कभी न करें। इससे आपका फोन पूरी तरह से खराब हो सकता है।
अगर फोन में पानी चला जाए तो उसे जोर-जोर से हिलाना नहीं चाहिए। आपकी इस गलती की वजह से फोन के उस हिस्से में भी पानी जा सकता है, जहां अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। इससे फोन को और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है। और फोन में कई ऐसे सेंसर भी हैं जो ज्यादा जोर से हिलाने पर खराब हो सकते हैं।
कुछ लोग फोन में पानी जाने के बाद उसे जल्दी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन आपको बता दें कि हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा फोन के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को भी पिघला सकती है, जिससे फोन में आग भी लग सकती है. इसलिए ये गलती आप कभी न करें...
कुछ लोग फोन को सुखाने के लिए चावल में रखने को कहते हैं, लेकिन यह भी सही नहीं है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि खुद Apple और Samsung जैसे बड़े ब्रांड्स ने ऐसा न करने की सलाह दी है। इससे फोन का कैमरा खराब हो सकता है। यहां तक कि फोन खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है.
दरअसल, बाजार में कई तरह के Waterproof मोबाइल कवर उपलब्ध हैं जो काफी सस्ते हैं और आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं। इन कवर से आप अपने फोन को बारिश में बचा सकते हैं। तो आपको फ्लैगशिप फोन में पानी से होने वाले नुकसान के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
अगर आपका फोन बारिश में भीग जाए तो तुरंत फोन में मौजूद वॉटर इजेक्ट मोड का इस्तेमाल करें। आईफोन में यह मोड आपको शॉर्टकट में देखने को मिलेगा लेकिन एंड्रॉइड में इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको वॉटर इजेक्ट ऐप डाउनलोड करना होगा। मोड ऑन करते ही फोन के स्पीकर से सारा पानी निकल जाएगा।