स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. कई बार लगातार इस्तेमाल से फोन हैंग होने लगते हैं। अगर आपका स्मार्टफोन बार-बार हैंग होता है तो घबराएं नहीं। हमने आपको कुछ आसान तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप इस समस्या को आसानी से ठीक कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने फ़ोन को रीबूट करने का प्रयास करें। कभी-कभी छोटी-मोटी त्रुटियों को रिबूट करके ठीक किया जा सकता है। उन ऐप्स को अनइंस्टॉल करें जिनका आप उपयोग नहीं करते हैं। बैकग्राउंड में चलने वाले कई ऐप्स फोन की मेमोरी और प्रोसेसर पर लोड बढ़ा देते हैं।
अपने फ़ोन में ऐप्स का कैश और डेटा साफ़ करें। इससे फोन की स्टोरेज खाली हो जाएगी और फोन तेजी से काम करेगा। ऐप्स के स्वचालित अपडेट बंद करें. इससे फोन का डेटा भी बचेगा और बैटरी भी कम खर्च होगी।
अपने फ़ोन को किसी अच्छे एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर से स्कैन करें। हो सकता है कि आपके फोन में कोई वायरस हो जो फोन को धीमा कर रहा हो। आप अपने फोन को फ़ैक्टरी रीसेट भी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने फोन का डेटा बैकअप जरूर ले लें।
अगर आप मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उसे निकालकर देखें कि फोन ठीक से काम कर रहा है या नहीं. हो सकता है कि मेमोरी कार्ड खराब हो गया हो.
अपने फोन का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें। सॉफ़्टवेयर अपडेट में अक्सर बग फिक्स और प्रदर्शन सुधार होते हैं। जब आप फोन का इस्तेमाल कर रहे हों तो इस बात का ध्यान रखें कि फोन ज्यादा गर्म न हो। ज्यादा गर्म होने पर फोन हैंग होने लगता है।