Smartphone का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। आजकल स्मार्टफोन बेहतरीन प्रोसेसर और बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं। लेकिन कई बार पुराने फोन की स्पीड धीमी हो जाती है। पुराना फोन धीरे काम करने लगता है और हैंग भी होने लगता है। जानिए स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को कैसे बेहतर बनाया जाए।
अगर आप लगातार अपने फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसकी स्पीड धीमी हो सकती है। ऐसे में आप फोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं। इससे फोन की मेमोरी खाली हो जाएगी और यह तेजी से चलने लगेगा। कई बार बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स फोन को धीमा कर देते हैं। आप इन ऐप्स को मैनेज करके बंद कर सकते हैं
आप शायद अपने फोन में मौजूद कई ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते होंगे। ऐसे ऐप्स को डिलीट कर दें। साथ ही, होम स्क्रीन पर बहुत ज़्यादा विजेट न रखें। इससे फोन तेज़ी से चलेगा। इसके अलावा, जिन ऐप्स का आप कम इस्तेमाल करते हैं, उन्हें बंद कर दें। इससे फोन की परफॉरमेंस बूस्ट होगी।
आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर एनिमेशन को कम कर सकते हैं। इससे फोन थोड़ा तेज लगेगा। कई बार लगातार इस्तेमाल करने से फोन गर्म होने लगता है। अगर आपका फोन ज्यादा गर्म हो जाए तो उसे कुछ देर तक इस्तेमाल न करें और ठंडी जगह पर रख दें।
फ़ोन में मौजूद बेकार की फ़ाइलों को डिलीट करें। आप गूगल के Files ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, फ़ोटो और वीडियो को एक्सटर्नल मेमोरी यानी माइक्रो एसडी कार्ड या क्लाउड में सेव करें। समय-समय पर अपने फ़ोन की मेमोरी को साफ़ करते रहें। कैश और डेटा साफ़ करने से फ़ोन तेज़ी से चलेगा।
कई बार लोग सॉफ्टवेयर अपडेट पर ध्यान नहीं देते और फोन को ऐसे ही इस्तेमाल करते रहते हैं। फोन के सॉफ्टवेयर अपडेट को नियमित रूप से चेक करते रहें और नोटिफिकेशन पर भी नज़र रखें। फोन के सॉफ्टवेयर और ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें। नए अपडेट में अक्सर परफॉरमेंस बढ़ाने वाले फीचर होते हैं।