साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Google Chrome यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है, जिसका असर विंडोज, मैक और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स पर पड़ेगा। उन्हें कुछ गंभीर समस्याएं मिली हैं। इसीलिए यह अलर्ट जारी किया गया है।
इस खतरे का मतलब है कि कोई हैकर आपके कंप्यूटर को हैक सकता है और आपके जरूरी डेटा को चुरा सकता है या नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए, आपको अपने Google Chrome को जल्द से जल्द अपडेट करना चाहिए.
CERT-In ने बताया है कि Chrome में कुछ तकनीकी गलतियां है, जिनका फायदा उठाकर कोई हैकर बिना आपकी परमिशन के आपको कम्यूटर को एक्सेस कर सकता है और आपको इसका पता भी नहीं चलेगा. ये आपको प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है.
Google Chrome को अपडेट करने के लिए ब्राउज़र में सेटिंग्स में जाकर अपडेट चेक करें। अगर अपडेट दिख रहे हैं, तो उन्हें तुरंत अपडेट करें। साथ ही सावधान रहें। जब तक आप Chrome को अपडेट नहीं कर लेते, तब तक संदिग्ध लिंक या फ़ाइलों पर क्लिक न करें। इन लिंक में मैलवेयर हो सकता है।
Apple और Google के दो लोकप्रिय ब्राउजर हैं, जिनका नाम Safari और Chrome है. इन वेब ब्राउजर में एक बहुत बड़ी सुरक्षा समस्या पाई गई है. यह समस्या कई सालों से मौजूद थी लेकिन अभी हाल ही में पता चली है. इस कमजोरी की वजह से हैकर्स आपके कंप्यूटर या फोन में सेंध लगा सकते हैं
अच्छी खबर ये है कि Apple और Google को इस समस्या के बारे में पता चल गया है और वे इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन तब तक आपको सावधान रहना चाहिए और संदिग्ध लिंक या फाइलों पर क्लिक करने से बचना चाहिए.