कई घरों में गीजर चलने लगे हैं, लेकिन गीजर इस्तेमाल करते समय एक छोटी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। आइए आपको बताते हैं कि किन गलतियों के कारण गीजर में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है?
मौसम में ठंडक महसूस होने लगी है, इसलिए कई लोग नहाने के लिए गीजर का इस्तेमाल करने लगे हैं। क्या आप जानते हैं कि एसी की तरह बाथरूम में लगा गीजर भी फट सकता है? लोग कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे गीजर फट सकता है।
नहाने से पहले लोग बाथरूम में वॉटर हीटर यानी गीजर चालू कर लेते हैं लेकिन नहाने के बाद गीजर बंद करना भूल जाते हैं। कई बार गीजर घंटों तक बेवजह चलता रहता है, जिससे न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ता है बल्कि यह आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है।
घंटों तक चलने के कारण गीजर गर्म होने लगेगा जिससे गीजर फट भी सकता है। इसके अलावा बॉयलर पर भी दबाव पड़ने लगता है जिससे गीजर में लीकेज की समस्या हो सकती है। लीकेज के कारण गीजर चालू और बंद करते समय आपको करंट लग सकता है और करंट लगने से आपकी जान भी जा सकती है।
सर्विसिंग करवाएं: कम से कम साल में एक बार गीजर की सर्विसिंग जरूर करवाएं. खराब तारों को तुरंत बदलवाएं: गीजर की अगर कोई तार खराब हो रही है तो तार को तुरंत बदलवाएं, नहीं तो आग लग सकती है.
आपका गीजर अगर बहुत ही पुराना है तो उसे बदल दें. कई बार सालों पुराने हो चुके गीजर के पार्ट्स में खराबी के चलते शॉर्ट सर्किट हो सकता है जिस कारण आग लगने का खतरा रहता है.