आज ही सुधार लें ये आदत नहीं तो फट जाएगा आपका Geyser, आप भी जान लें

कई घरों में गीजर चलने लगे हैं, लेकिन गीजर इस्तेमाल करते समय एक छोटी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। आइए आपको बताते हैं कि किन गलतियों के कारण गीजर में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है?

Geyser Mistakes:

मौसम में ठंडक महसूस होने लगी है, इसलिए कई लोग नहाने के लिए गीजर का इस्तेमाल करने लगे हैं। क्या आप जानते हैं कि एसी की तरह बाथरूम में लगा गीजर भी फट सकता है? लोग कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे गीजर फट सकता है।

Geyser

नहाने से पहले लोग बाथरूम में वॉटर हीटर यानी गीजर चालू कर लेते हैं लेकिन नहाने के बाद गीजर बंद करना भूल जाते हैं। कई बार गीजर घंटों तक बेवजह चलता रहता है, जिससे न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ता है बल्कि यह आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है।

इन गलतियों को करने से बचें

घंटों तक चलने के कारण गीजर गर्म होने लगेगा जिससे गीजर फट भी सकता है। इसके अलावा बॉयलर पर भी दबाव पड़ने लगता है जिससे गीजर में लीकेज की समस्या हो सकती है। लीकेज के कारण गीजर चालू और बंद करते समय आपको करंट लग सकता है और करंट लगने से आपकी जान भी जा सकती है।

Water Heater Mistakes:

सर्विसिंग करवाएं: कम से कम साल में एक बार गीजर की सर्विसिंग जरूर करवाएं. खराब तारों को तुरंत बदलवाएं: गीजर की अगर कोई तार खराब हो रही है तो तार को तुरंत बदलवाएं, नहीं तो आग लग सकती है.

पुराने गीजर को बदल दें:

आपका गीजर अगर बहुत ही पुराना है तो उसे बदल दें. कई बार सालों पुराने हो चुके गीजर के पार्ट्स में खराबी के चलते शॉर्ट सर्किट हो सकता है जिस कारण आग लगने का खतरा रहता है.