बारिश के मौसम में CNG कार में जरूर करवा लें ये काम, वरना होगा भारी नुकसान

अगर आप CNG कार चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। इससे पहले कि आप मुसीबत में फंस जाएं, इस खबर में दी गई जानकारी आपको भारी नुकसान से बचा सकती है। बारिश के मौसम में इन कारों को खास देखभाल की जरूरत होती है। आइए जानते हैं इन कारों की सर्विस का कैसे रखें ख्याल...

CNG Car Service:

अगर आपके पास CNG कार है और पिछले कई दिनों में बारिश से आमना-सामना हुआ है तो इस वीकेंड अपनी कार को सर्विस सेंटर लेकर जायें, और पूरी तरह से कार को चेक करवा लें। बारिश की वजह से कई कर के कई हिस्सों में पानी जामा हो जाता है जिसे निकलना जरूरी है।

अपनी CNG कार की सर्विस के समय ये काम जरूर कराए CNG कार की अंडरबॉडी प्रोटेक्शन

अपनी CNG कार की सर्विसिंग करवाते समय अंडरबॉडी बॉडी प्रोटेक्शन जरूर करवाएं। ऐसा करने से गंदगी और नमी दूर हो जाती है और बॉडी को नुकसान नहीं पहुंचता। अगर यह मिश्रण इंजन या एग्जॉस्ट कंपोनेंट में चला जाता है तो आग लगने का खतरा रहता है।

स्पार्क प्लग करें चेंज

गाड़ियों में Spark Plug करीब 20,000 किलोमीटर के आस-पास बदलें जाते हैं। लेकिन आपकी कार बहुत यादा पानी में भीगी है तो इसलिए सर्विस सेंटर पर Spark Plug चेंज करवा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि CNG वाहनों में इग्निशन तापमान पेट्रोल कार की तुलना में बहुत अधिक होता है

कार के एयर फिल्टर की रखें सफाई

बारिश के मौसम में CNG कार का एयर फिल्टर भी बदलवा लें। अगर सिर्फ़ सफाई ही काफी है तो बेहतर है अगर आपकी CNG कार शहर में ज़्यादा इस्तेमाल होती है तो एयर फिल्टर को साफ करना बहुत ज़रूरी है। इसे हर 2500 से 5,000 किलोमीटर पर बदलना ज़रूरी है। बारिश के बाद कार AC की सर्विसिंग ज़रूर करवाएँ

कार के बूट की सफाई जरूरी

बारिश बंद होने के बाद कार के बोनट को खोलकर इंजन के आस-पास की सफाई बहुत जरूरी है। कई बार पानी रिसकर केबिन में भी आने लगता है इतना ही नहीं यही हाल बूट में भी होता है जिसकी वजह से CNG सिलेंडर के लिए आगे चलकर नुकसानदायक होता है। इसलिए बारिश बंद होने के तुरंत बाद गाड़ी की सफाई जरूरी है