Infinix 17 अक्टूबर को भारत में अपना पहला फ्लिप फोन Infinix Zero Flip लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह लॉन्च ब्रांड के लिए एक बड़ा कदम है, क्योंकि Zero Flip भारतीय बाजार में उपलब्ध बजट फ्लिप फोन में से एक होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में...
Infinix Zero Flip की कीमत 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए $600 यानी लगभग 50,000 रुपये हो सकती है। हालांकि Motorola Razr 50 को टक्कर देने के लिए कंपनी Infinix Zero Flip की कीमत भारत में 50,000 रुपये से कम रख सकती है।
स्मार्टफोन कंपनी Infinix Zero Flip वही वेरिएंट ला सकती है जो दुनिया भर में उपलब्ध है। इसलिए फीचर्स भी समान होने की उम्मीद है। Infinix Zero Flip में 6.9-इंच फुल-HD+ AMOLED मुख्य डिस्प्ले और 3.64-इंच AMOLED कवर स्क्रीन होगी, जो दोनों 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं।
यह MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट से लैस होगा डिवाइस 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज को भी सपोर्ट करेगा, जो ऐप्स, मीडिया और फाइल्स के लिए काफी है। ये स्पेसिफिकेशन इसे फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में एक दमदार ऑप्शन बनाएंगे, जो हाई-एंड परफॉर्मेंस और इमर्सिव डिस्प्ले एक्सपीरियंस देते हैं
फोल्डेबल में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,720mAh की बैटरी होगी। Infinix Zero Flip डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा।
Infinix Zero Flip के फ्रंट और रियर कैमरे हाई क्वालिटी वाली फुटेज के लिए 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इसमें एक AI Vlog मोड भी है, जो यूजर्स को RAW वीडियो को व्लॉग में बदलने में मदद करने के लिए मदद करेगा। इसके अलावा, Infinix Zero Flip Google Gemini से भी लैस होगा।