अगर आप नया फ्लिप या फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आने वाले कुछ दिनों में एक नया फ्लिप फोन बाजार में आने वाला है। नए फ्लिप स्मार्टफोन से सैमसंग और मोटोरोला के बीच तनाव बढ़ सकता है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन का क्रेज तेजी से बढ़ा है। सैमसंग, मोटोरोला, टेक्नो, वीवो जैसे कई सारे ब्रैंड फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को पेश कर चुके हैं। इनफिनिक्स जल्द ही भारत में अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। इनफिनिक्स के अपकमिंग फ्लिप फोन का नाम Infinix ZERO Flip 5G है।
Infinix ZERO Flip 5G को भारतीय बाजार में 17 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। मार्केट में इस समय फ्लिप और फोल्डेबल फोन में सैमसंग और मोटोरोला का ही वर्चस्व है। ऐसे में Infinix ZERO Flip 5G की सीधी टक्कर इन्हीं दोनों कंपनियों से होने वाली है।
फिलहाल बाजार में उपलब्ध फ्लिप और फोल्डेबल डिवाइस की कीमतें काफी ज्यादा हैं। ऐसे में हर किसी के लिए इन्हें अफोर्ड कर पाना काफी मुश्किल होता है इसलिए बाजार में जगह बनाने के लिए Infinix किफायती कीमत पर Infinix ZERO Flip 5G लॉन्च कर सकती है अगर ऐसा हुआ तो सैमसंग की टेंशन बढ़ सकती है।
Infinix ZERO Flip 5G के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें आपको 50+50 मेगापिक्सल का टॉप नॉच कैमरा सेंसर मिलने वाला है। कैमरे में आपको OIS और Ultra Steady Mode का सपोर्ट मिलेगा। इसके फ्रंट साइड में आपको 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
इसमें आपको 3.64 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा इनर डिस्प्ले की बात करें तो यह आपको 6.9 इंच की मिलेगी। डिस्प्ले में आपको Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन दी जाएगी। Infinix ZERO Flip 5G में आपको बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा