इनफिनिक्स का यह फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की सबसे खास बात इसकी 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। साथ ही यह फोन 108 मेगापिक्सल ट्रिपल AI कैमरा के साथ आएगा। ग्राहक इस फोन को लाइम ग्रीन, पाम ब्लू और स्टारलिट ब्लैक ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Infinix Note 40X 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5G SoC होगा और यह आगामी फोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की पुष्टि की गई है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
फुल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Infinix Note 40X 5G में 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले होगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसमें AI-सपोर्टेड 108-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
Infinix Note 40X 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट से लैस होगा इसे फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आने के लिए टीज़ किया गया है. नए फोन में कई AI-बेस्ड सुविधाएं प्रदान करेगा.
यह एआई ऐप बूस्ट फीचर से लैस है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह उपयोगकर्ताओं को अपने पसंदीदा ऐप को बैकग्राउंड में तैयार रखने की अनुमति देता है। इसके अलावा इसमें एआई चार्ज फीचर भी है जो बैटरी की सेहत को बनाए रखते हुए चार्जिंग प्रक्रिया को बनाए रखता है।
इस फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और DTS ऑडियो के साथ डुअल स्पीकर दिए जाएंगे। फिलहाल फोन के फीचर्स सामने नहीं आए हैं लेकिन कहा जा रहा है कि फोन 15,000 रुपये के अंदर लॉन्च किया जाएगा।