Infinix का ये दमदार फीचर्स वाला फोन होने जा रहा लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत...

Infinix Zero 40 5G की चर्चा काफी समय से हो रही है और अब फोन की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। साथ ही यह भी संकेत मिला है कि फोन को कब लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन देखने में बेहद खूबसूरत है.

Infinix Zero 40 5G लॉन्च डेट

Infinix Zero 40 5G की कुछ लाइव तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं। इसके अलावा फोन की लॉन्च डेट और कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं। Infinix Zero 40 5G को 29 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। Infinix Zero 40 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिल सकती है।

डिस्प्ले

लीक हुई लाइव फोटो के मुताबिक Infinix Zero 40 5G में बहुत पतले बेजल्स के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है. ऐसा लगता है कि इसके फ्रंट कैमरा सेंसर को पकड़ने के लिए टॉप पर एक होल पंच स्लॉट मिलेगा. फोन के राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन नजर आ रहे हैं.

स्टोरेज

इसके मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट 5G चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है, जिसे 12GB वर्चुअल रैम और 24GB तक डायनामिक रैम के साथ जोड़ा गया है। तस्वीरों में से एक में कथित लेदर फ़िनिश बैक केस भी दिखाया गया है। कवर पर डिजाइन को देखकर पता चलता है कि यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा

कितनी हो सकती है आने वाले फोन की कीमत?

वैसे तो फोन की कीमत किसी भी तरह से सामने नहीं आई है, बता दें कि Infinix Zero 30 5G की कीमत भारत में 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए 23,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रखी गई थी. हालांकि फोन की असल कीमत तो ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही मालूम होगी.

कलर ऑप्शन

Infinix Zero 40 5G को मूविंग टाइटेनियम, रॉक ब्लैक और वॉयलेट गार्डन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें लेदर फिनिश वाला बैक कवर होने की भी उम्मीद है Infinix Zero 40 के 4G वेरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि यह ब्लॉसम ग्लो, मिस्टी एक्वा और रॉक ब्लैक शेड्स कलर ऑप्शन में आ सकता है