सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आज यानी मंगलवार 29 अक्टूबर को अचानक डाउन हो गया। लोगों को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत होने लगी. ऐप डाउन होने के बाद लोगों ने इसके बारे में एक्स पर पोस्ट किया.
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही है. Downdetector नाम की आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक हजारों यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कत हो रही थी. ऐप यूज करने में दिकक्त आने पर लोगों ने एक्स पर पोस्ट किए.
Downdetector के मुताबिक शाम के 5:48 बजे तक 1541 लोगों ने इस परेशानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वेबसाइट के चार्ट के मुताबिक शिकायतें शाम 4 बजे के आसपास आनी शुरू हुईं और शाम 5:48 पर सबसे ज्यादा थीं.
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 48% लोगों ने ऐप में दिक्कत बताई, 27% लोगों को कंटेंट शेयर करने में दिक्कत आई और 25% लोगों को सर्वर से जुड़ने में परेशानी हुई.
जब इंस्टाग्राम बंद हुआ तो कई लोगों ने अपने एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शेयर किए. लोग एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में मीम्स भी शेयर किए. लोग इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं। इस पर लोग अपनी फोटो, वीडियो और रील्स शेयर कर सकते हैं. यह लोगों से जुड़ने का एक मज़ेदार तरीका है. कंपनी यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स भी मुहैया कराती है,