मैसेज से लेकर आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखता है Instagram, फटाफट करें ये सेटिंग

अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है, इंस्टाग्राम आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखता है। यह इस बात का रिकॉर्ड रखता है कि आप किस साइट पर जा रहे हैं और क्या संदेश भेज रहे हैं। इससे बचने के लिए जल्दी से अपने फोन में ये सेटिंग्स कर लें।

इंस्टाग्राम पर खुद को ट्रैकिंग से बचाएं

इंस्टाग्राम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है गूगल पर, किसी वेबसाइट पर या चैटिंग के दौरान इंस्टाग्राम हर कदम पर नजर रखता है. आपका निजी डेटा लीक होने से आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए तुरंत अपने फोन में ये सेटिंग्स कर लें।

इस प्रोसेस को करें फॉलो

सबसे पहले इंस्टाग्राम प्रोफाइल के दाएं कोने पर दिख रही तीन लाइन पर क्लिक करें और सेटिंग्स ऑप्शन में जाने के बाद अकाउंट सेंटर का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें, फिर Your Information and Permissions के विकल्प पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, अगला पेज खुल जाएगा।

Your activity off Meta Technologies

Your activity off Meta Technologies पर क्लिक करें, यहां पर जब आप रिसेंट एक्टिविटी पर क्लिक करेंगे तो आपको सब कुछ दिख जाएगा. यहां पर वो सभी ऐप्स शो हो जाएंगे जो आपका डेटा मेटा को भेजते हैं.

Instagram Activity Tracking Stop

इस सेटिंग को करने के बाद आप चाहें तो अनचाहे विज्ञापनों से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसके बाद आपको बार-बार कोई विज्ञापन नहीं मिलेगा।

इंस्टाग्राम पर ऐड्स करें ब्लॉक

इंस्टाग्राम ऐप खोलें और सेटिंग्स विकल्प पर जाएं। क्रिएटर या बिजनेस विकल्प में से किसी एक को चुनें। प्रोफ़ाइल फ़ीड ब्लॉकलिस्ट विकल्प से, विज्ञापन या रील्स ब्लॉकलिस्ट विकल्प पर जाएँ। विज्ञापनों को ब्लॉक करने के लिए एडिट विकल्प पर क्लिक करें। अब Advertiser Accounts यहां दिखाए जाएंगे