ये 5 गलतियां होने पर Inverter में लग सकती है आग

यह तो सच हैं कि जिन जगहों पर बार-बार बिजली कटौती होती है वहां inverter बहुत जरूरी चीज लगती है। लेकिन जिस तरह गर्मियों में हर इलेक्ट्रॉनिक आइटम के गर्म होने का खतरा रहता है, उसी तरह अगर Inverter की भी ठीक से देखभाल न की जाए तो इसमें आग लगने का खतरा रहता है।

short circuit in inverter

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि जब इन्वर्टर में चार्जिंग लाइट खराब हो जाती है तो लोग इस पर खास ध्यान नहीं देते हैं। और इससे बैटरी के ओवरचार्ज होने का खतरा बढ़ जाता है। ओवरचार्जिंग से बैटरी बहुत जल्दी गर्म हो जाती है और शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

वोल्टेज-

यदि घर में अधिक वोल्टेज है तो इन्वर्टर सर्किट शॉर्ट हो सकता है, जिससे आग लग सकती है।

वायरिंग-

अगर इन्वर्टर की वायरिंग बहुत पुरानी हो या अच्छी क्वालिटी की न हो तो वायर के शॉर्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।

बैटरी का पानी-

बैटरी में पानी का स्तर जांचने के लिए एक संकेतक होता है। इसे नियमित रूप से चेक करते रहें, क्योंकि अगर बैटरी में पानी कम होगा तो इससे लोड बढ़ सकता है और यहां तक ​​कि बैटरी फट भी सकती है।

सफाई-

किसी भी वस्तु की लाइफ बढ़ानी हो तो साफ-सफाई जरूरी है। यदि रखरखाव न किया जाए तो इन्वर्टर के अंदर धूल और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इन्वर्टर को कभी भी ऐसी जगह न रखें जहां सीधी धूप आती ​​हो। इससे गर्मियों में ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है।